दिल्ली में जल संकट पर सियासी जंग तेज, AAP और बीजेपी हुए एक दूसरे पर हमलावर, दी ये चेतावनी

तपतपाती गर्मी और हीटवेव से जहां लोगों को राहत नहीं मिल रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों के सामने एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है। जी हां एक ओर लोग हीटवेव और तपती गर्मी से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर जल संकट ने लोगों की मुसीबतों में और इजाफा कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गहराता जल संकट तेजी से फैलता जा रहा है। जिससे दिल्ली के कई हिस्सों के बाद अब लुटियन जोन भी जल संकट की चपेट में आ गया है। लुटियन जोन में जल संकट को लेकर एनडीएमसी के वाइस चेयरपर्सन सतीश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, संसद, आरएमएल हॉस्पिटल आदि हमारे इलाके में आते हैं। यहां बहुत बड़ा चैलेंज है। दिल्ली जल बोर्ड ने हमारा पानी काट दिया है। जिसके लिए हमने अल्टरनेटिव मैनेजमेंट किया है। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी को उसकी जरूरत के हिसाब से 125 MLD की जगह केवल 70 से 80 MLD पानी ही दिल्ली जल बोर्ड दे रहा है।

आतिशी ने जल संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
वहीं दिल्ली जल संकट को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आप की ओर से कहा जा रहा है कि बीजेपी शासित राज्य हरियाणा की ओर से पानी नहीं दिया जा रहा है। AAP का कहना है कि हिमाचल प्रदेश से पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन हरियाणा उसे पूरा दिल्ली की ओर नहीं छोड़ रहा है। जिसको लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अगर संकट का समाधान जल्द ही नहीं किया गया, तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी।

"AAP सरकार कुछ नहीं कर रही, इसलिए उसे बर्खास्त करें"
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर पानी की चोरी और कालाबाजारी से ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि AAP सरकार कुछ नहीं कर रही है इसलिए उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।

By Super Admin | June 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1