नोएडा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना इकोटेक-3 पुलिस ने शुक्रवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के अभियुक्त विकास उर्फ किंगकांग को कुलेसरा पुस्ता से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से लूट और डकैती के आभूषण बेचकर हिस्से में आये 18 हजार रूपये बरामद हुए हैं.
दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पहले ही हो चुके गिरफ्तार
दरअसल 28 अगस्त को 7-8 अज्ञात बदमाशों ने सरस्वती एंकलेव कुलेसरा पुस्ता के पास एक मकान में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के दौरान अभियुक्तों ने दस हजार रुपये नगद और सोने व चांदी के आभूषण लूट लिए थे. वहीं मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 330/2024 धारा 310(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था. घटना के जल्द खुलासे को लेकर उच्चाधिकारियों ने टीमों का गठन किया. इसके तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के दौरान 4 सितंबर को घटना में शामिल गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024