ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस और जिला आपूर्ति की संयुक्त टीम के द्वारा सोमवार को छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 46 सिलेन्डर व अन्य सामान बरामद किया गया हैं.
घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग में एक आरोपी अरेस्ट
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान अभियुक्त विरेन्द्र कुमार, संजय कुमार व सोनू कुमार की एजेन्सियों से कुल 41 घरेलू गैस सिलेन्डर व 5 कमर्शियल गैस सिलेन्डर बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य अवैध सामान की बरामदगी भी की गयी. थाना बिसरख पुलिस ने अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र राजवीर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य दो अभियुक्तों संजय कुमार पुत्र कंछीराम निवासी ग्राम नया हैबतपुर थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर और सोनू पुत्र कंछीराम निवासी ग्राम नया हैबतपुर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024