Greater Noida: एक बार फिर ग्रेटर नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे।
एटीएस गोल चक्कर के पास हुई फायरिंग
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में गाजियाबाद निवासी सोनू, हंशार, अब्दुल मालिक और ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद को गोली लग गई। जिससे चारों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने सभी को दबोच लिया।
4 तमंचे के साथ लूट के पैसे और मोबाइल बरामद
बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस, लूट गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त पेचकस, प्लास, कार बरामद हुई है। डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते हैं। इसके साथ ही पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस की लूट और चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा गौर अतुल्यम चौराहे के पास एक व्यक्ति के गले से चेन छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीसीपी ने बताया कि रविवार की रात थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान सलीम निवासी बुलन्दशहर, सौरभ कुमार को घायल अवस्था में न्यू बोडाकी रेलवे स्टेशन के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
3 बदमाश फरार, तमंचा और कारतूस बरामद
बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में सलीम व सौरभ घायल हो गये है, जिनको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के से लूट के 15100 रूपये, 2 तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक कटर, कार बरामद हुआ है। जबकि हसीन खान उर्फ बिल्लू एवं अन्य 02 अज्ञात फरार मौके से फरार हो गये है।
कार में निकले थे चोरी और लूट करने
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ पर सलीम ने बताया 5-6 दिन पहले उसने औऱ बिल्लू ने गौर अतुल्यम चौराहे के पास रात को एक व्यक्ति से चेन छीनकर भाग गये थे। जिसको बिल्लू के द्वारा बेचा गया था। जिसमे उसके हिस्से में 20 हजार रूपये आये थे। उस दिन सौरभ और अन्य दो अज्ञात जिन्हे बिल्लू ही जानता है, वह हमारे साथ नही थे। आज हम सभी रक्षाबन्धन का त्यौहार होने के कारण इस गाड़ी में लोगों को बैठाकर लूट/डकैती करने के उद्देश्य से आये थे। मौका मिलने पर देर रात बन्द दुकानों, मकानों का ताला/शटर काटकर चोरी भी करते हैं।
Noida: नोएडा पुलिस और लुटेरों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को कॉबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भागते हुए बदमाशों की फिसल कर गिरी बाइक
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस को रात में चेकिंग के दौरान इंडस वैली पब्लिक स्कूल सेक्टर-62 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार तेजी से भगाने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सालिक उर्फ सादिक व दीपक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, तीसरे बदमाश सनी को दौड़कर पकड़ लिया गया।
लूट के माल बरामद
बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलेक्स, 02 अवैध तमंचे मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 05 लूटे गये मोबाइल फोन, लूटे गये 2300 रुपये नगद व एक लाल रंग का पिठठु बैग बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि एक मोबाइल फोन व 2300 रुपये बडे डी पार्क व अन्य मोबाइल छोटे डी पार्क व अन्य क्षेत्रों से लूटे गये थे। इससे पहले भी यह लोग लूट की कई घटनाएं नोएडा में कर चुके हैं। बदमाश पहले भी मेरठ व अन्य जनपदों से लूट व चोरी में जेल जा बदमाशों चुके जा चुके है। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024