नोएडा में एक बुजुर्ग के हिट एंड रन मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी कार को खोज निकाला है। वहीं कार मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी कार चालक भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद ऑडी कार को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि तेज रफ्तार ऑडी ने रविवार को नोएडा में एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई थी।
150 सीसीटीवी खंगालने के बाद कार बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑडी कार को एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से बरामद किया गया है। इस मामले में नोएडा पुलिस की 7 टीमों को लगाया गया था। सभी टीमों ने करीब 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद कार को बरामद किया है। जो कि हरियाणा नंबर की ऑडी कार है। कार का अगला शीशा टूटा हुआ है। बुजुर्ग व्यक्ति उछलकर कार के शीशे से टकराए थे। पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से उसके मालिक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया था कि सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास तेज रफ्तार ऑडी ने एक बुजुर्ग को उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वह दूध लेने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग व्यक्ति कई फुट उछलकर नीचे गिरे थे और उनकी मौत हो गई थी। वहीं मृतक 63 साल के जनक देव शाह ऑल इंडिया रेडियो से सेवानिवृत्त हुए थे और सेक्टर 53 में रहते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024