आए दिन सड़कों पर स्टंट करते कई स्टंटबाज आपको दिख ही जाते होंगे। ऐसे बीच सड़क स्टंट करते हुए वो सावधान हैं या नहीं। आप जरूर बड़ी सावधानी रखते होगें कि उनकी बेवकूफी से आपको या आपके परिवार को नुकसान ना हो। साथ ही उनकी नासमझी के कारण आपसे कोई भूल ना हो जाए जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़े। ऐसा ही एक कारनामा नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। जहां वाहनों से भरी रोड पर एक लाल रंग की गाड़ी में कुछ युवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
आजकल युवाओं में रौब दिखाने की होड़ मची हुई है। रील बनाने की होड़ में युवा अपनी जान जोखिम में ड़ालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। साथ ही इन बिगड़ैल रईसजादों को पुलिस और प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर एक लाल रंग की कार सड़क पर अचानक से उल्टी दिशा में घूम जाती है। फिर यू टर्न लेकर आड़े-तिरछे करते हुए आगे बढ़ती है। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे लगी घास को रौंदते हुए फिर से यूटर्न लेकर आगे बढ़ती है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गाड़ी के पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह गुर्जर शब्द लिखा हुआ है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस वाहन की तलाश में जांच में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024