कैब चालकों को सताने वालों को पुलिस ने दबोचा, किया ऐसा हाल पहुंच गए सलाखों के पीछे, पढ़ें इस रिपोर्ट में

दिल्ली में गुरुवार को ऑटो और कैब चालकों की हड़ताल चल रही है. ये हड़ताल दो दिन चलने वाली है. वहीं ऑटो और कैब चालकों की हड़ताल के दौरान उन्हें परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने हड़ताल के नाम पर थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओला और उबर टैक्सी को रोककर चालकों को परेशान किया है.

तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गोपाल पुत्र वेद प्रकाश निवासी सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 25 साल, सूरज पुत्र राजू प्रसाद निवासी नयाबांस, सेक्टर-16, नोएडा और सुमित पुत्र दाउदयाल दुबे निवासी माधवनगर, थाना भोगांव, जिला मैनपुरी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. फिलहाल कानून व्यवस्था सामान्य रूप से चल रही है.

By Super Admin | August 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1