नोएडा के एक कंटेट क्रिएटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल शेर सिंह नाम के कंटेंट क्रिएटर की 4-5 अश्लील वीडियो बीते दिनों वायरल हुई थी। इन सभी वायरल वीडियो में युवक-युवती डी-पार्क में अश्लील रील बनाते हुए दिखाई दे रहा हैं। इसके अलावा वीडियो बनाने के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। वहीं शेर सिंह का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति दर्ज की। एक्स पर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी शेर सिंह के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स है। वह खुद को शेर नाम से बुलाता है।
धारा 151 के तहत की गई कार्रवाई
शेर सिंह की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर-58 पुलिस प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डी पार्क सेक्टर-62 में रील बनाने वाले व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत पार्क में आने जाने वाले व्यक्तियों द्वारा की गई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रील बनाने वाले व्यक्ति शेर सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बहलोलपुर, सेक्टर-63 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। वायरल वीडियो में दिख रही युवती की अभी तलाश की जा रही है।
शेर सिंह की पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कुछ समय पहले भी आरोपी को थाना सेक्टर-63 ने भी गिरफ्तार किया गया था। तब उसने अपने वीडियो में प्रशासन को लेकर टिप्पणी की थी। आरोपी पिछले कुछ समय से शेर नाम से तेजी से सोशल मीडिया पर फेमस हो रहा है। खासकर एनसीआर में आरोपी को सोशल मीडिया यूजर्स पहचानते हैं। कुछ समय पहले आरोपी बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ भी वीडियो बना चुका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024