नामी कम्पनी की मिलावटी चाय और नमक को पुलिस ने पकड़ा, इस जिले में हो रही थी धड़ल्ले से सप्लाई, भनक लगते ही हुआ ये एक्शन !

ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नामी कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक और चाय पत्ती बेचने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को एक छोटा हाथी और उसमें भरा नकली नमक और चाय पत्ती बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से कंपनी को नकली माल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर दादरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर में भरकर बेचने वाले 1 शातिर अभियुक्त हरिओम शर्मा पुत्र सतीशचन्द्र शर्मा निवासी न्यादरंगज दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र- 25 साल को धर दबोचा है. आरोपी को पुलिस ने नाईस पब्लिक स्कूल माया विहार कालोनी रेलवे रोड दादरी गौतमबुद्धनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से Tata Tea Premium के 12 कट्टे व Tata Salt के 39 कट्टे बरामद हुये हैं. वहीं इस मामले में थाना दादरी पर वादी सीनियर INVESTIGATOR टाटा कम्पनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 432/2024 धारा 318(4) भादवि व 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया है.

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1