वाहन चोरी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने अपनाई नई स्ट्रैटेजी, वाहन चोरों के सेट प्लान में डाल दिया खलल!

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से चोरी की गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए एक नई पहल की गई है। जहां पुलिस ने चोरी के वाहनों की रोकथाम के लिए पर्चे बांटे और तमाम मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर आरसी देखकर ही वाहन रजिस्टर करने की बात कही।

वाहन चोरों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस थाना क्रॉसिंग की तरफ से वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए नई पहल की गई है। जहां पुलिसकर्मी मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर परचे चश्पा कर रहे हैं। दरअसल, थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसको लेकर लगातार पुलिसिंग भी की जा रही थी, लेकिन वाहन चोर पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे, क्योंकि वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन को पार्किंग में और मैकेनिक के पास खड़ी करके फरार हो जाते थे और बाद में आकर गाड़ी वहां से ले लिया करते थे।

पुलिस ने वर्कशॉप पर जाकर बांटे पर्चे

अब इस जानकारी से सबक लेते हुए पुलिस ने नई तरकीब निकाली है। जिसको लेकर क्रॉसिंग पुलिस मिस्त्री और वर्कशॉप मालिक को पर्ची बांट रही है, जिसमें उनसे किसी भी वहां की सर्विस या फिर अपने यहां खड़े करने से पहले एलआरसी या फिर कोई भी परिचय पत्र जमा करने के लिए कह रही है ऐसे में पुलिस की स्पेल से कहीं ना कहीं वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।

पुलिस की मुहीम पर क्या बोले लोग?

ऑटो मोबाइल का काम करने वाले संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बताया कि आरसी लेने के बाद गाड़ी रजिस्ट्री करें। उन्होंने कहा कि वैसे तो हम कागज देखकर काम करते हैं, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की गाड़ी आ सकती है। इसलिए ध्यान रखेंगे कि गाड़ी आने पर आरसी की फोटो खीचकर कागज के पीछे लगा लेंगे।

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1