नोएडा की दनकौर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दीपक भड़ाना पुत्र रमेश भड़ाना को एनआरआई सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेस-वे अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में पहले ही 3 नामजद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर भेजा जा चुका है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 2020 में पीड़ित की पुत्री निधि की शादी ग्राम जगनपुर, थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर में दीपक भड़ाना से हुई थी. शादी के बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान करने लगे और मारपीट करते थे. वहीं 24 अगस्त को ससुरालीजनों ने मिलकर दहेज के लिये उनकी पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने थाना दनकौर पर तहरीर देकर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसके तहत गिरफ्तारी कर दीपक भड़ाना को जेल भेज दिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024