ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में दानपात्र से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के रुपये भी बरामद कर लिए है। अभियुक्त नानक सिंह उर्फ नानू पुत्र सरदार सरन सिंह निवासी ग्राम अगरौला ग्रीन सिटी कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अलग-अलग थानों में चोरी के 10 मुकदमे दर्ज
वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 11600 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने अपने अन्य साथी के साथ 2 जून को डेल्टा 3 साई मंदिर से दानपात्र चोरी किया था। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं अदालत में हाजिर करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के 10 मुकदमे दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024