सुप्रीम कोर्ट के रोक बावजूद यहां अवैध निर्माण जारी, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

Greater Noida: सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद ग्रेनो वेस्ट में अवैध निर्माण जारी है। शाहबेरी गांव में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराने पर मेसर्स गणेश इंफाटेक के बिल्डर दिल्ली के आदर्श नगर के सचिन कंसल और बीटा-एक सेक्टर के अतुल जिंदल पर केस दर्ज हुआ है।


5 साल पहले 2 मकान गिरने से 9 लोगों की हुई थी मौत


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक नाजिम खान ने बिसरख कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शाहबेरी गांव आता है। सुप्रीम कोर्ट ने यहां निर्माण पर रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद प्राधिकरण की बिना अनुमति के सचिन और अतुल अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। अवैध निर्माण करने से कई बार रोका गया है, इसके बावजूद भी नहीं माने। बता दें कि शाहबेरी गांव में पांच साल पहले दो अवैध भवन गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां 90 से अधिक अवैध निर्माण के केस दर्ज हो चुके हैं। कई बिल्डर व अन्य आरोपियों को गैंगस्टर आदि के केस में जेल भी भेजा जा चुका है। बिरसख थाने में दर्ज एफआईआर में आरोपियों पर लैंडयूज बदलकर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया है।


जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि कुमार ने बताया कि यदि किसी अधिकारी ने इस तरह की गड़बड़ी कराते हुए लैंड यूज बदलवाया है। यदि इसमें किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

By Super Admin | October 04, 2023 | 0 Comments

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को दबोचा, गोली लगने से एक बदमाश घायल

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस की मोबाइल स्नैचरों के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े बदमाशों से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, छीने हुए तीन मोबाइल और चोरी की बाइक की बरामद हुई है।


चार मूर्ति गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़


एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के मुताबिक शुक्रवार देर रात को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चार मूर्ति चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान के एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति सूरजपुर की ओर से आ रहे थे, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और तेज गति से पीछे मुड़कर भागने लगे। बदमाश होने के शक पर पुलिस ने पीछा किया तो NXONE के सामने राइस चौक की ओर जाने वाले रोड पर भागने लगे। तेज गति के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। इस पर पीछे बैठे सन्दिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।


बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद


पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश अमन (28) निवासी बदायूं के बांये पैर में लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश अमन घायल हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश पवन गुप्ता (23) निवासी बरेली को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा ,1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल, 3 मोबाइल छीने हुए बरामद हुए।


ओखला से चोरी की थी बाइक


गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीनो मोबाइल फोन में से 1 सलारपुर सेक्टर 39 और 2 मोबाइल अन्य जगह से छीने है। वहीं, बाइक ओखला दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी की थी । बदमाश अमन के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है ।

By Super Admin | December 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1