नोएडा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, केंद्र के बाहर पुलिस का पहरा

Noida: प्रदेश के सभी जनपदों के साथ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को दूसरे दिन पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दो पालियों में हो रही है। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा व डीसीपी रामबदन सिंह ने परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सिपाहियों को सतर्क रहते हुए निगरानी के दिए निर्देश


अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100मीटर दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नहीं रहेगा। परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चेक करते हुए ही भीतर प्रवेश दिया जायेगा। जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करायंगे। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया जिससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

By Super Admin | February 18, 2024 | 0 Comments

पुलिस कांस्टेबल भर्तीः कर्ज चुकाने के लिए दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा कोचिंग संचालक गिरफ्तार

Noida: थाना सेक्टर -24 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दूसरी पाली में फर्जी दस्तावेज के आधार पर परीक्षा दे रहे भानू कौशिक (34) निवासी ग्राम शमशमनगर उर्फ श्याम नगर को परीक्षा केन्द्र नेहरू इण्टरनेशनल स्कूल सेक्टर -11 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक फर्जी कूटरचित आधार कार्ड प्रवेश पत्र बरामद हुआ।

आरोपी आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम

पुलिस की पूछताछ में भानू कौशिक ने बताया कि उसने 2017 में कोचिंग सेन्टर जगतफार्म ग्रेटर नोएडा में शुरू किया था, जो कोरोना काल में बन्द हो गया था, जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी दौरान मेरी पत्नी की डिलीवरी हुई थी, तब मैने योगेश से 95 हजार उधार लिया था। आर्थिक तंगी के कारण रुपये वापस नहीं कर पाया था।

3 लाख में तय हुआ था सौदा

परीक्षार्थी योगेश सिंह निवासी मकान नं0 222 ग्राम मगरौली उसके पास आया और मुझे अपनी बजाय परीक्षा देकर पास कराने के लिए कहा। कहा कि यदि तुम मेरी जगह परीक्षा पास करा दोगे तो मैं तुम्हारे से रूपये भी वापस नही लूंगा और तुम्हे 3 लाख रुपये और दूंगा। इसके बाद योगेश सिंह के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर फर्जी तरीके से तैयार कराया। इसके बाद योगेश सिंह के साथ परीक्षा देने आया था।

By Super Admin | February 18, 2024 | 0 Comments

UP Police भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस Sunny Leone की फोटो पर अब खुला ये बड़ा राज

एक बार फिर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिसमें एक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में उसकी जगह सनी लियोनी की फोटो लगी थी, जी हां यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र खूब चर्चा में है। जिसके एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो लगी हुई है, हालांकि, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में परीक्षार्थी का ही नाम है। वहीं परीक्षार्थी का कहना है कि जब उसने शुरू में अपना एडमिट कार्ड निकलवाया तब उसकी फोटो ही थी, लेकिन पता नहीं कैसे बाद में ये बदल गया। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

धर्मेन्द्र के एडमिट कार्ड में सनी लियोन


आपको बता दें कि जिस परीक्षार्थी के पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी थी, उसका नाम धर्मेंद्र कुमार है। जो कि महोबा के रगौलिया बुजुर्ग गांव का निवासी है। सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और उससे पूछताछ की। वहीं पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी के नाम और फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बन रहा है। परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते यहां की पुलिस भी एक्टिव हो गई है। साथ ही पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है।

परीक्षार्थी धर्मेंद्र को नहीं है कोई जानकारी


धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसने महोबा के  एक कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया था। मगर एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपने के कारण वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने धर्मेंद्र से गहनता से पूछताछ की। अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कराई जा रही है, क्या किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है।

पुलिस अधिकारी हुए परेशान


वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम और फोटो सहित प्रवेश पत्र जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म  हो गया है। कोई इसे तकनीकी कमी बता रहा तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है। वहीं, अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर खासे परेशान हैं। पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

जून में होगी उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख?

नोएडा। पेपर लीक के बाद रद्द हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा अब जून में होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को छह महीने में दोबारा करने का वादा किया था। परीक्षा के लिए दो दिवसीय जारी कार्यक्रम का एक नोटिस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 29 और 30 जून 2024 को होगी। 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि लिखित परीक्षा 29 और 30 जून को संपन्न होगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है।

पेपर लीक होने की वजह से कैंसिल की गई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में कराई गई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद ही इसे रद्द घोषित कर दिया गया था, क्योंकि पेपर लीक हो गया था। तब यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि ये परीक्षा 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित की जाएगी।

60,244 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 पदों को भरने के लिए इन परीक्षाओं को एक बार फिर से आयोजित किया जा रहा है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षाः 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध, सेंटर पर ही होगा ई-केवाईसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 60,244 सिपाहियों के पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है, जबकि शेष की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर ही ईकेवाईसी की व्यवस्था की जा रही है। इनकी परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी।

अब तक 48 लाख आवेदनों का हुआ सत्यापन
48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले है। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा सेमेल नहीं खाया है। इन अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के बारे में उनके संबंधित जिलों की पुलिस को भी अर्लट कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है। 48 लाख अभ्यर्थियों के आधार का सत्यापन कराया जा चुका है। इस परीक्षा में 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के आधार कार्ड मूल डाटा से मेल नहीं खाए हैं। इसलिए इन अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया है। इनके आधार कार्ड व अन्य आईडी का सत्यापन परीक्षा केन्द्र पर किया जाएगा।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1