मीडिया सेल का शुभारंभ: सोशल मीडिया पर भी पुलिस की होगी पैनी नजर, जानिए कैसे क्राइम कंट्रोल में होगी मददगार

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार (12 जुलाई) को सूरजपुर स्थित कमिश्नरेट मुख्यालय में मीडिया सेल के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। ये प्रदेश का पहला मीडिया सेल सेंटर होगा, जहां मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक एक साथ नजर रखी जाएगी। मीडिया सेल सेंटर के उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसकी खूबियों को गिनवाया। उन्होंने बताया कि कैसे मीडिया सेल के जरिए जिले में हो रही हर घटना पर पुलिस नजर रखेगी।

मीडिया सेल को ITMS कंट्रोल रूम से जोड़ा गया

उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस नए मीडिया सेल के माध्यम से मीडिया को समय पर और सटीक सूचनाएं मिलेंगी। इस मीडिया सेल को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। यहां वेल फक्शनिंग वीडियो वॉल है। साथ ही सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। नए ऑफिस के संचालन से पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा।

बनेगी सोशल मीडिया लैब

इसी के साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यहां सोशल मीडिया लैब बनाई जाएगी, जिसके सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले भ्रामक और भड़काने वाले पोस्ट पर नजर रखी जाएगी। इसे एकीकृत मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी है।

उन्होंने बताया कि मीडिया सेल का पर्यवेक्षण अधिकारी उनका स्टाफ अधिकारी होगा। मीडिया सेल का संचालन एसीपी मुख्यालय के निर्देशन में किया जाएगा। यहां मीडिया सेल के प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां दो शिफ्ट में 24 घंटे काम होगा।

मीडिया सेल के उद्घाटन के दौरान दोनों जॉइंट सीपी और डीपीपी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

By Super Admin | July 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1