Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।
पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी
उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।
नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
Greater Noida: गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को ठगने वाले आरोपी की लाखों की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।
आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ निवासी सुदेश चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करता था। सुदेश कुमार पर 10 मुकदमे के साथ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिसरख पुलिस ने टीम के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुदेश की 84 लाख की संपत्ति जब्त की है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी समस्या है। जाम से शहर वासियों को रोजाना दो चार होना पड़ता है। आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात व्वयवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद दिखे। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का पारा चढ़ गया। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।
ड्यूटी पर नहीं मिले पुलिस कर्मी
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान कई पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद दिखे। जिसके बाद लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने 28 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जिसमें 6 सब-इंस्पेक्टर, 15 हेड कॉन्स्टेबल और 7 कान्स्टेबल शामिल हैं। इन पुलिस कर्मियों पर अनुशासनहीनता बरतने पर पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है।
Greater Noida: चोरों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में कस्बा सूरजपुर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है।
चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी देते थे चोरों को संरक्षण
जानकारी के मुताबिक, सुरजपुर थाना क्षेत्र के के सूरजपुर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों का चोरों के साथ तालमेल था। ये सभी पुलिस कर्मी चोरों को सहयोग करते थे। क्षेत्र में स्थित फैंक्ट्रियो कंपनियों में लगातार चोरी हो रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच कराई तो सही पाया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश है।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार (12 जुलाई) को सूरजपुर स्थित कमिश्नरेट मुख्यालय में मीडिया सेल के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। ये प्रदेश का पहला मीडिया सेल सेंटर होगा, जहां मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक एक साथ नजर रखी जाएगी। मीडिया सेल सेंटर के उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसकी खूबियों को गिनवाया। उन्होंने बताया कि कैसे मीडिया सेल के जरिए जिले में हो रही हर घटना पर पुलिस नजर रखेगी।
मीडिया सेल को ITMS कंट्रोल रूम से जोड़ा गया
उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस नए मीडिया सेल के माध्यम से मीडिया को समय पर और सटीक सूचनाएं मिलेंगी। इस मीडिया सेल को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। यहां वेल फक्शनिंग वीडियो वॉल है। साथ ही सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। नए ऑफिस के संचालन से पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा।
बनेगी सोशल मीडिया लैब
इसी के साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यहां सोशल मीडिया लैब बनाई जाएगी, जिसके सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले भ्रामक और भड़काने वाले पोस्ट पर नजर रखी जाएगी। इसे एकीकृत मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी है।
उन्होंने बताया कि मीडिया सेल का पर्यवेक्षण अधिकारी उनका स्टाफ अधिकारी होगा। मीडिया सेल का संचालन एसीपी मुख्यालय के निर्देशन में किया जाएगा। यहां मीडिया सेल के प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां दो शिफ्ट में 24 घंटे काम होगा।
मीडिया सेल के उद्घाटन के दौरान दोनों जॉइंट सीपी और डीपीपी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024