एक्शन मोड में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अग्निसुरक्षा से बचाव के लिए गोष्ठी का आयोजन, शामिल हुए ये लोग

गौतमबुद्ध नगर में सात दिनों तक चलने वाले जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज गोष्ठी का आयोजन. इस दौरान गोष्ठी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संचालित सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स के मैनेजर एवं फायर ऑफिसर मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार फायर एनओसी में आ रही समस्याओं एवं अग्निसुरक्षा को लेकर 8 जुलाई से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है.

गोष्ठी में अग्निसुरक्षा से बचाव के बताए गए उपाय
गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों के अग्नि सुरक्षा को लेकर बचाव से जुड़े उपाय को विस्तार से बताया गया. इसके साथ ही किसी भी अग्निकांड के समय अग्निशमन कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में संदर्भ से बताया गया. इसके साथ ही गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों को अपने भवन में लगे अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही समय-समय पर उपकरणों की जांच एवं उपस्थित मॉल स्टाफ को अग्निसुरक्षा ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया.

By Super Admin | July 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1