Noida: महिलाओं के खिलाफ अपराध और सख्त कार्रवाई करने के सीएम योगी के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन मूड में नजर आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को काम में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक चौकी प्रभारी को तत्काल तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है।
दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई थी शिकायत, जांच में मिले दोषी
नोएडा पुलिस कमिश्रेट के मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अट्टा चौकी प्रभारी कृष्ण वीर सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे। अब जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इसको पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात महा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज से जिले में यातायात माह शुभारंभ हुआ है । एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इस यातायात जागरूकता रैली में मध्यम और दोपहिया वाहनों का करीब 100 वाहनों का काफिला पूरे शहर से गुजरेगा। इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और यातायात नियमों से जुड़े मैसेज को प्रसारित किया जाएगा।
स्कूल और कॉलेज में छात्रों को किया जाएगा जागरूक
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ।इस दौरान स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि बच्चे अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें । यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने पर सड़क हादसों में कमी आएगी और इसके लिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा।
बीमारी से अधिक सड़क हादसे में होती है लोगों की मौत
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनसे जड़ी हुई संगठन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कैब, टैक्सी, ऑटो इन यूनियन से जुड़े लोगों को भी साथ जोड़ा जाएगा और इन लोगों के साथ मिलकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी मौत किसी बीमारी से नहीं होती है, जितनी सड़क हादसों की वजह से होती हैं। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस भेजकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। वहीं, हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-49 से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की मांगी रिमांड
इंस्पेक्टर कैलाशनाथ मामले की जांच करेंगे। पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की ओर से शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ाने व साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तार राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है।
सेक्टर 49 थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस पांचों आरोपियों की कॉल रिकार्ड खंगाल रही है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों की एल्विश से बात होती थी या नहीं। वहीं, एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर-49 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रेव पार्टी का इनपुट मिला अब तक पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी होने की बात सामने आई है। नोएडा में रेव पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण में एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित कराने, पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप लगे हैं।
साक्ष्यों को किया जा रहा एकत्रित
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले की जांच जारी है। सभी तरह के साक्ष्यों को एकत्र करने का काम चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।
पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी
उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।
नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्स्प्रेस चली है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात 325 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा तीनों जोन में 209 सब इंसपेक्टरों को समायोजित किया गया है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा जोन के 116 सब इंस्पेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर की पूरी लिस्ट यहां देखें.
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। देर रात ग्रेटर नोएडा की 26 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-से उधर किया गया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने 28 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी ने जारी लेटर में ट्रांसफर हुए चौकी प्रभारियों तत्काल नई चौकी पर ज्वाइन करने को कहा है।
देखें ट्रांसफर लिस्ट
Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये गैंगस्टर एक्ट आरोपियों की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
इस कड़ी में मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मूलरूप से हापुड़ निवासी सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू की संपत्ति कुर्क की गई है। वर्तमान में नोएडा में रहने वाले टिल्लू की अपराध की ग्राम चान्दनेर हापुड़ अवैध संपत्ति 0.6070 हेक्टेयर (कृषि भूमि ) को कुर्क किया गया है। इसके साथ कुल अचल सम्पत्ति करीब 68,87,500 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अपराधियो और माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Greater Noida: गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को ठगने वाले आरोपी की लाखों की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।
आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ निवासी सुदेश चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करता था। सुदेश कुमार पर 10 मुकदमे के साथ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिसरख पुलिस ने टीम के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुदेश की 84 लाख की संपत्ति जब्त की है।
Noida : गौतमबुद्धनगर में बढ़ती आबादी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्लानिंग कर रहा है। इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 15 नए थाने खोलने की योजना बनाई है।
सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित होगा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए तीनों पुलिस जोन में नए थाने खोले जाएंगे। नोएडा के सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह थाना 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर पुलिसिंग करेगा। इस थाना क्षेत्र में 50 हजार तक की आबादी शामिल की जाएगी। इस थाने में सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर तथा गेझा तिलपताबाद को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग 1,00,000 होगी।
ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा थाना
थाना यमुना स्पोर्टस सिटी में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 1,00,000 होगी। थाना निलोनी मिर्जापुर में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77000 है। थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी। थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
नोएडा में दो महिला थाने खुलेंगे
पुलिस श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो महिला थाने भी स्थापित किए जाएंगे। सेंट्रल जोन नोएडा में महिला थाना सेंट्रल नोएडा स्थापित किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 460 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 31 लाख होगी। इस महिला थाने के अंतर्गत सेंट्रल जोन नोएडा के सभी थाने शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी महिला थाना स्थापित किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 637 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 15 लाख रहेगी। इस महिला थाने के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाने शामिल होंगे।
नोएडा सेंट्रल जोन में ये थाने खुलेंगे
इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 60 वर्गकिलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी। थाना जुनपत में थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी। इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
थाना गौर सिटी का भी स्थापित किया जाएगा
सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी। थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी। थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए थाने
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024