Greater Noida: ग्रेटर नोएडा तक फैला था गैंगस्टर अतीक अहमद के गुनाहों का माया जाल, योगी की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया के आशियाने को मिट्टी में मिला दिया.
प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई
BSP MLA राजू पाल के हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके घर के बाहर मारने की साजिश में आरोपी अतीक अहमद के ऊपर दर्जनों केस थे. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रयागराज जिले में ही करीब 16 अवैध संपत्तियों की कुर्की अभी तक प्रयागराज पुलिस कर चुकी है. इन अवैध संपत्तियों की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
यूपी के इन शहरों में अतीक की अवैध संपत्तियां
माना जाता है कि 15 अप्रैल 2023 को हुए अतीक हत्याकांड के बाद उसके गुर्गों के बीच फूट पड़ चुकी है और पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अतीक और अशरफ के करीबियों के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 80 से ज्यादा अवैध संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए. इन्ही संपत्तियों में से एक संपत्ति ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के ब्लॉक-ए की है.
अतीक अहमद की पसंदीदा प्रॉपर्टी "मन्नत"
अतीक अहमद ने अपने गैरकानूनी कामों को अंजाम देने के लिए इस घर को कौड़ियों के भाव खरीदा था. कहा ये भी जाता है कि अतीक ने अपने इस बंगले का नाम अपने फेवरेट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित घर "मन्नत" के नाम पर रखा था. इस संपत्ति की कीमत 3.5 से 5 करोड़ तक की आंकी जा रही है.
अब माफिया की बेनामी संपत्तियों पर बुलडोजर
प्रयागराज की पुलिस, अन्य शहरों और जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अब अतीक अहमद के प्रयागराज से बाहर स्थित अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई को आगे बढ़ाने में जुटी है। इसी में से एक है ग्रेटर नोएडा स्थित माफिया का मन्नत। जहां पर कुर्की की प्रक्रिया को जारी रखा है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयागराज पुलिस ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 के ब्लॉक-ए 107 पर बने मकान को कुर्क किया.
क्या है पूरा मामला?
दनकौर यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फूड टेंपो में रोहित नागर अपने दोस्त पवन के साथ कॉफी बेचता था. ठीक उसके बगल में एक और शख्स भी अपनी कॉफी की दुकान चलाता था. ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित और पवन अपने पड़ोसी धर्मपाल के मुकाबले में सस्ती कॉफी बेचा करते थे. आरोप है कि इस बात को लेकर धर्मपाल अपने पड़ोसी पवन और रोहित से चिढ़ा हुआ रहता था. सोमवार को धर्मपाल ने रोहित और पवन के साथ बहस करते हुए गाली-गलौज पर उतर आया. विरोध करने पर आरोपी ने अपनी बहन के साथ मिलकर दोनों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जानकारी मिलने पर परिजनाों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान एफ0एस0टी0 टीम तृतीय और थाना कासना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को मानिकपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक कार में रुपयों से भरा बैग मिला है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पूरा मामला बादलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
फॉर्च्यूनर गाड़ी से 4 लाख 99 हजार रूपये बरामद
एफ0एस0टी0 टीम तृतीय व थाना कासना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डाढा गोल चक्कर के पास से गाड़ी सं0 DL12CV9500 (फॉर्च्यूनर) के मालिक सुनील शर्मा पुत्र भजन लाल शर्मा व नरेश पुत्र मंसाराम निवासी साई मंदिर के पास, पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122 नोएडा के कब्जे से निर्वाचन आयोग के मानक से अधिक 4,99,000/- (कुल 04 लाख 99 हजार रूपये) बरामद किये गये है। बरामद किए गए रुपयों को लेकर पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
पिछले काफी समय से फरार चल रहे कबाड़ी से कारोबारी बने गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन देखने को मिला है. रवि काना और उसकी महिला साथी काजल झा को थाईलैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें रवि काना के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 25 हजार के इनामी रवि को थाईलैंड से गिरफ्तार किया. थाईलैंड पुलिस की मदद से रवि काना को जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा. इससे पहले पत्नी मधु नागर को भी फरवरी में गिरफ्तार किया गया था.
थाईलैंड के संपर्क में थी नोएडा पुलिस
बता दें नोएडा पुलिस रवि काना को लेकर काफी समय से थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी. नोएडा पुलिस ने रवि काना के बारे में काफी जानकारी दी थी ताकि उसके बारे में कुछ पता चल सके. यही नहीं, रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. रवि काना का स्क्रैप कारोबार नोएडा से दुबई तक फैला हुआ है. नोएडा के दादरी से रवि काना ने अपने स्क्रैप के कारोबार को शुरू किया था. पुलिस लंबे समय से रवि काना की तलाश में जुटी हुई थी. रवि काना और उसके तमाम साथियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया था.
गैंग के ये सदस्य भी हैं जेल में
इसके पहले पुलिस ने पिछले महीने रवि काना के खास सदस्य तरुण छोंकर को भी गिरफ्तार कर लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस रवि काना को गिरफ्तार करने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटी हुई थी. लंबे समय की मशक्कत के बाद पुलिस ने रवि काना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
नोएडा। नोएडा सेक्टर 126 में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों को न मानने वालो के चालान काटे गए। साथ ही नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया। अभियान के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
नो पार्किंग में खड़ी कारों को क्रेन से उठाया
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक नियमों का पालन न कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी के आस-पास, जो भी कारें नो पार्किंग में खड़ी थीं, उन्हें क्रेन के माध्यम से उठाया गया।
किसी भी थाना क्षेत्र में आवारगी होने पर कार्रवाई के निर्देश
नोएडा एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रायपुर में पैदल मार्च किया गया, जहां पर दुकानदार को नशे के प्रति नसीयत दी गई। एसीपी प्रथम प्रवीण की मौजूदगी में ओखला मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने चेकिंग की। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर आवारगी होती है, तो कड़ी कार्रवाई होगी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
हर हफ्ते 200 गाड़ियों के कट रहे चालान
इसी के साथ ही हर सप्ताह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाली करीब 200 गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही साथ हर रोज करीब 15 से 20 वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है, जोकि नो पार्किंग में खड़ी हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.05.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से निजी यूनिवर्सिटी व आस-पास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
कटा वाहनों का ई-चालान, क्रेन की मदद से किया गया टो
नोएडा पुलिस के इस अभियान में जो वाहन यातायात के आवागमन को बाधित कर रहे थे, उन्हें वाहनों को क्रेन की मदद से टो किया गया। साथ ही जो वाहन सड़क पर गलत तरीके से खड़े थे, उन वाहनों का ई-चालान किया गया।
समझाए यातायात के नियम
इस सब के साथ ही अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में समझाया। साथ ही इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
गाजियाबाद पुलिस की तरफ से चोरी की गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए एक नई पहल की गई है। जहां पुलिस ने चोरी के वाहनों की रोकथाम के लिए पर्चे बांटे और तमाम मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर आरसी देखकर ही वाहन रजिस्टर करने की बात कही।
वाहन चोरों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की नई पहल
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस थाना क्रॉसिंग की तरफ से वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए नई पहल की गई है। जहां पुलिसकर्मी मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर परचे चश्पा कर रहे हैं। दरअसल, थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसको लेकर लगातार पुलिसिंग भी की जा रही थी, लेकिन वाहन चोर पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे, क्योंकि वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन को पार्किंग में और मैकेनिक के पास खड़ी करके फरार हो जाते थे और बाद में आकर गाड़ी वहां से ले लिया करते थे।
पुलिस ने वर्कशॉप पर जाकर बांटे पर्चे
अब इस जानकारी से सबक लेते हुए पुलिस ने नई तरकीब निकाली है। जिसको लेकर क्रॉसिंग पुलिस मिस्त्री और वर्कशॉप मालिक को पर्ची बांट रही है, जिसमें उनसे किसी भी वहां की सर्विस या फिर अपने यहां खड़े करने से पहले एलआरसी या फिर कोई भी परिचय पत्र जमा करने के लिए कह रही है ऐसे में पुलिस की स्पेल से कहीं ना कहीं वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।
पुलिस की मुहीम पर क्या बोले लोग?
ऑटो मोबाइल का काम करने वाले संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बताया कि आरसी लेने के बाद गाड़ी रजिस्ट्री करें। उन्होंने कहा कि वैसे तो हम कागज देखकर काम करते हैं, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की गाड़ी आ सकती है। इसलिए ध्यान रखेंगे कि गाड़ी आने पर आरसी की फोटो खीचकर कागज के पीछे लगा लेंगे।
Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराबियों के खिलाफ शुक्रवार को OPERATION STREET SAFE अभियान चलाया गया। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा के नेतृत्व में नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 5454 व्यक्तियों को चेक किया और 497 लोगों पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान नोएडा जोन पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्र, सेन्ट्रल नोएडा जोन पुलिस उपायुक्त सुनिति और ग्रेटर नोएडा उपायुक्त साद मिया खान ने स्वयं कमान संभालते हुये विभिन्न थाना क्षेत्रों में संबंधित पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों के आसपास असमाजिक तत्वों की चेकिंग की।
नोएडा जोन में 208 शराबियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्र के द्वारा नोएडा जोन के 9 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 40 स्थानों पर अलग-अलग चेकिंग की गयी। इस दौरान 1924 व्यक्तियों को चेक किया गया. जिसमें 208 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 290 भादवि में कार्रवाई की गयी।
सेन्ट्रल नोएडा जोन में 146 व्यक्तियों को पकड़ा
पुलिस उपायुक्त सुनिति सेन्ट्रल नोएडा द्वारा सेन्ट्रल नोएडा जोन के 8 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 31 स्थानों पर अलग-अलग चेकिंग की गयी। जिसमें 1605 व्यक्तियों को चेक किया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 146 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पकड़ा।
ग्रेटर नोएडा जोन में 1925 व्यक्तियों की जांच की
पुलिस उपायुक्त साद मिया खान ग्रेटर नोएडा जोन के 9 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 38 स्थानों पर अलग-अलग चेकिंग की गयी। जिसमें 1925 व्यक्तियों को चेक किया गया और 143 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया।
सोशल मीडिया पर रील्स का नशा ऐसा छाया हुआ है कि युवा सुरक्षा और नियम दोनों को ताक पर रखने के लिए तैयार हैं। नोएडा में रीलबाजों की करकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई लोगों पर कार्यवाही और हजारों के चालान के बाद भी लगातार स्टंटबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं और इस बार को एक युवक ने हद ही कर दी, जब वो थाना परिसर से निकलते समय ऐसी रील बना रहा है, वो भी पुलिस को ‘चुनौती’ दे रही है।
13 सेकेंड में युवक ने पुलिस को दिखाया ठेंगा!
नोएडा में स्टंटबाजी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। जिनपर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन ये रीलबाजी का नशा उतरता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक काले रंग की गाड़ी में युवक थाना नॉलेज पार्क परिसर के गेट से बाहर आ रहा है, और इस दौरान उसके बैकग्राउंड में थाने को लेते हुए स्वैग से रील बनाई।
ये भी पढ़ें: दबे पांव दरवाजा खोल बंदर हुआ किचन में दाखिल, महिला पर किया अटैक
‘कुत्ता खूंखार हो तो सुला दिया जाता है’
युवक के सिर चढ़े हौसले का अंदाजा वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे चुनौती पूर्ण लिरिक्स से लगाया जा सकता हैं। पुलिस चौकी के बाहर बने इस तरह के वीडियो को देख सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में बोल हैं...
"शेर अगर जितना भी शांत हो जंगल का राजा वही होता ह, कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए उसको सुला दिया जाता है।"
कार सीज युवक हिरासत में
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने तुंरत एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बाकी की कार्यवाही जारी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023