काशी में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- खुद के होश ठिकाने नहीं, काशी के युवाओं को नशेड़ी बता रहे


Varansi: प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के साथ पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश की जनता को 13202 करोड़ रुपये की 36 विकास योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने BHU में सांसद प्रतियोगित का विजेताओं को सम्मानित किया. भोजपुरी में छात्रों को संबोधित किया. साथ ही राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया. संबोधन की शुरुआत पीएम ने हर हर महादेव जयघोष से की, उन्होंने भोजपुरी में कहा कि काशी के धरती पर आज एक बार फिर आप लोगन के बीच आवे का मौका मिलल हौ, जबतक बनारस नाहीं आईव तबतक हमार मैन नाहिं मानेला आपलोग 10 साल पहले बनारस के सांसद बनायल्स और अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देहलस.


पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद मिलता


पीएम ने कहा कि इनसे बनारस समेत पूरे पूर्वांचल के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, संत रविदास जी की जनस्थली के भी प्रोजेक्ट का काम हुआ है। काशी और पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद मिलता है। कल रात को सड़क के रास्ते बाबतपुर से बरेका गेस्टहाउस गया, कुछ दिन पहले फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकापर्ण किया ओहले बरेका स्व बाबतपुर जाने के लिए 2 घंटा पहले निकलते थे। तमाम रास्तों पर जाम मिलता था, जितना समय फ्लॉइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था, उससे ज्यादा समय रास्ते में लगता था। मैंने कल रात पैदल चलकर उस फ्लाईओवर का काम देखा सिगरा स्टेडियम के पहले चरण के काम शूटिंग रेंज के लोकार्पण हुआ जो युवाओं को बड़ी मदद मिलेगी। बनास डेरी में किसान परिवार की पशु पालक बहनों से मिला, मकसद था किसान और पशुपालकों को फायदा हो आ यहां गिर गाय की संख्या 350 हो गई है, पहले सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था गिर गए 15 लीटर दूध देती है एक परिवार में 20 लीटर दूध दे रही है मेरी बहने इससे लखपति दीदी बन रही है 10 करोड़ स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए बड़ी बात है।


मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने के गारंटी


लोग कहते हैं मोदी की गारंटी जाने मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने के गारंटी मैं जब इस काम को शिलान्यास करके शुरू किया था तभी गारंटी थी और जब यह पूरा हुआ है प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी इस डेरी वाराणसी मिर्जापुर गाजीपुर रायबरेली इन जिलों के पशुपालकों से लगभग 2 लाख लीटर दूध ले रही है। पीएम ने कहा कि सरकार अन्नादाता को उर्जादाता के साथ ऊर्वरक दाता बने हम पशुपालकों को।गोबर से भी कमाई का मौका दे रहे हैं। काशी तो कचरे से कंचन बनाने का काम कर रही है ऐसा ही एक प्लांट भी लोकार्पित हुआ है जो 600 टन कचरे को 200 टन कोयले में बदलेगा, किसान और पशुपालक हमेशा स्व किसान और पशुपालक प्राथमिकता रहे हैं। आप पूर्वांचला का उ समय याद करे जब गन्ना के भुगतान के लिए सरकार कितनी मिन्नत करात रहे, अब किसान को पैसे का भुगतान मिल रहा है पहले की सरकार और हमारे में यही अन्तर है, जब किसान पशुपालक और अन्य सभी को मदद दी जाए इसलिए मैं लोकल के लिए वोकल रहता हूँ, मैं छोटे उद्यमियों का प्रचार मोदी खुद करता है, हर छोटे किसान और छोटे उद्यमी का ब्रांडेम्बेडर मैं ही हूँ।


कांग्रेस को काशी अयोध्या नहीं आ रहा पसंद


काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ सभी का रोजगार बड़ा है। अब काशी का अयोध्या के लिए छोटे-छोटे इलेक्ट्रिक जहाज की योजना शुरू हुई है दशकों से परिवार ने यूपी को पिछे रखा है आज यूपी बदल रहा है। कांग्रेस के राजकुमार ने क्या कहा, यूपी की धरती स्व कहा। यूपी के जवान नसेड़ी हैं। ईश्वर रूपी जनता को ये लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं, जिनके खुद के होश ठिकाने नहीं है वो मेरे काशी के युवाओं को नसेड़ी बता रहे हैं ये परिवारवादी लोग है इनकी यही असलियत है परिवारवादी युवा असली युवा से डरते हैं। उनको लगता है कि सामान्य युवा को अवसर मिला तो चुनौती देगा। आजकल उनकी बौखलाहट का एक और कारण है, इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप पसंद नहीं आ रहा है। यह लोग अपने भाषण में राम मंदिर को लेकर कैसी कैसी बाते करते हैं हमले करते है।

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1