भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अनन्या पांडे के साथ शुभमन गिल की फोटो वायरल हुई, जिसे देखकर फैंस को रियान पराग की याद आ गई और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ही आ गई।
शुभमन गिल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ एक ऐड शूट किया। जिसकी तस्वीर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के बाहर आते ही वो ट्रेंड करने लगी। जिसके बाद सिर्फ अनन्या पांडे और शुभमन गिल ही नहीं रियान पराग भी ट्रेंड में आ गए। यूजर्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि ''दुश्मन न करे दोस्त ने जो किया है।'' यूजर ने शुभमन गिल को ट्रोल कर दिया।
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रियान पराग का नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। रियान पराग और शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलने की तैयारी कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियाग पराग को अनन्या पांडे पर क्रश है। वहीं, शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। सारा तेंदुलकर शुभमन गिल की बहन के साथ स्पॉट हो चुकी हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024