Noida: नोएडा में शनिवार देर रात चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी तरह कार को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग ने आग बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी।
गढ़ी चौखंडी के पास हुआ हादसा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, शनिवार को थाना फेस 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी सेक्टर 69 में रोड पर जा रही कार (UP16GT0678) में अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ एफएसएसओ सहित फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन पूरी तरह कार जलकर राख हो चुकी है।
Noida: नोएडा में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। कुत्ते को लेकर कभी सोसाइटी में मारपीट हो जाती है तो कभी कुत्ते बच्चों पर हमला कर देते हैं। नोएडा ही ऐसी जगह जहां कुत्तों को लेकर मामला थाने पहुंचता रहता है। अब डॉग लवर और डॉग हेटर आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर फेस 3 थाने में जमकर हंगामा किया।
6 साल के बच्चे को किया बुरी तरह घायल
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 70 स्थित पान ओएसिस सोसाइटी में 6 साल का बच्चा घूम रहा था। तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया। आवारा कुत्ते ने बच्चे को बेरहमी से काटा लिया। जिससे सोसाइटी को लोग एकत्रित हो गए।
कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग पर हंगामा
इसके बाद सोसाइटी के कुछ लोग कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग करने लगे। जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। जिससे दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष फेस 3 थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। एक पक्ष एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर वापस घर भेजा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022