Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.
240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद
सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.
नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024