नोएडा ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर ने लोगों को राहत देने का उपाय खोज निकाला है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 93.5 RED FM के साथ मिलकर एक नई पहल की शुरूआत की है। जो कि "सुविधा Ke Liye Shade है" के नाम से पहल की गई है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत इसकी शुरुआत की गई है। इसके तहत यात्री स्टैण्ड व सड़क किनारे बने अन्य यात्री ठहराव वाले स्थलों के आस-पास आमजन को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेट लगाया जा रहा है। जिससे यात्री व आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहें व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस तथा RED FM द्वारा सेक्टर 37 शशि चौक, सेक्टर 08 टोयोटा शोरूम के पास, अट्टा पीर चौक सेक्टर 18, सेक्टर 11 चौक के पास इस प्रकार का नेट लगाया गया है। शीघ्र ही अन्य स्थलों पर भी इस तरह का नेट लगवाया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर ने RED FM का किया धन्यवाद
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने RED FM को इस पहल के लिये धन्यवाद करते हुये कहा कि RED FM ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की जनता के लिए काफी अच्छा सोचा है। जनता के भले के लिये वो आगे बढ़े हैं जिसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलें है। आशा करते हैं कि RED FM और कमिश्नरेट पुलिस की इस पहल को लोग स्वीकारेंगें और ट्रैफिक के नियमों के बारे में अपनी जानकारियों को और अधिक अपडेट करेगें।"
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024