Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में बिरसख थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन मों हो गई थी. थाना बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।
बार-बार खराब हो रही लिफ्ट को सही करा देता था आरोपी
अब पुलिस ने इस मामले में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन राहुल सिंह (40) निवासी बुलन्दशहर को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा.लि. कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख/रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाया गया . जबकि लिफ्ट कम्पनी द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था. राहुल द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है, जिससे यह घटना हुई।
Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान
पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मना करने के बाद भी नहीं रोका काम
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।
Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।
मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था
जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024