पूरे देश में पड़ रही भीषण गर्मी ने जहां एक ओर लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। तो वहीं इस भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल भी अब लोगों को महंगा पड़ रहा है। दरअसल भयानक गर्मी के कारण एसी में आए दिन आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा की गौर सिटी में भी सामने आया है। गौर सिटी के छठे एवेन्यू स्थित एक फ्लैट में एसी फटने की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरा सामान राख हो गया। आग की तेज लपटें देखकर सोसाइटी वालों में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पूरा फ्लैट तहस नहस हो गया है। बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से एसी ब्लास्ट कर गया जिससे फ्लैट में आग लग गई।
आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर बने इस फ्लैट में ब्यूटी पार्लर चल रहा था। इसके अलावा यहां जुंबा, योगा और डांस क्लासेस भी चलते थे। सुबह के समय कई महिला क्लास लेने आई हुईं थीं। आग लगने के कारण इनमें से कई महिलाओं के पर्स और अन्य सामान जल गए। फ्लैट की दीवारों पर म्यूजिक की आवाज बाहर न आने के लिए मोटे मोटे फोम लगाए गए थे। फोम की वजह से आग और भड़क गई। वहीं आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कमरे की दीवारों काली पड़ गई हैं और सभी सामान राख हो चुके हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024