Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी में हाउसकीपिंग में काम करने वाले लगभग 40 लोगों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सैलरी न मिलने के कारण हाउसकीपिंग के लोगों ने सोसायटी के गेट को रेसिडेंट्स के लिए बंद कर दिया है. जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सोसायटी में आयी और लोगों को समझा-बुझाकर वापस चली गयी है। हंगामा बढ़ने के कारण पुलिस दुबारा सोसायटी में आयी और इस बार उसने सर्विस देने वाली कंपनी फॉक्स फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत ली।
पिछले शनिवार को भी किया था हंगामा
बता दें कि पिछले शनिवार को भी हाउसकीपिंग में काम करने वाले लोगों ने सैलरी न मिलने के कारण हंगामा किया था. उस समय राइस चौकी से आयी पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार को सैलरी देने के वादा किया था। लेकिन जब सोमवार को सैलरी नहीं मिली तब आज फिर से हाउसकीपिंग में काम करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा किया। जब यह सोसायटी बनी है तब से इस सोसायटी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार
सोसायटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है। कानूनगो ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पंचशील बिल्डर को सोसायटी को एओए को हैंड ओवर करने का आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर का भतीजा अमित चौधरी के गौतम बुद्ध नगर का जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार के नुमायंदे दबाव में हैं। इसलिए प्रशासन सोसयटी को हैंडओवर करने में मदद नहीं कर रहा है।
बिल्डर सोसायटी को नहीं कर रहा हैंडओवर
राम मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन सोसायटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से भी बिल्डर की शिकायत की थी और सोसायटी को एओए को हैंडओवर दिलाने में मदद की अपील की थी। लेकिन अमित चौधरी के भाजपा से जुड़े होने के कारण सांसद ने सोसायटी निवासियों की कोई मदद नहीं की और अपने हाथ खड़े कर लिए। पियूष अग्रवाल ने कहा कि जब बिल्डर सोसायटी को हैंडओवर नहीं करेगा तब यहाँ की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह सोसायटी बिल्डर को महीने में करोड़ों रुपये मेंटेनेंस के लिए देती है और इसलिए बिल्डर अपनी इस सोने की अंडा देने वाली मुर्गी को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।
GREATER NOIDA WEST: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी का है। जहां पर आवारा कुत्ते ने एक युवक को अपना निशाना बनाया। कुत्ते के काटने से युवक जख्मी हो गया। जिसे परिवार वाले उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक पंचशील ग्रीन वन के एफ-1 टावर में रहने वाला युवक अमित अपनी बाइक साफ कर रहा था। इसी दौरान एक कार के नीचे छिप कर बैठे कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक कुत्ते ने काट कर उसे जख्मी कर दिया।
महिला पर कुत्ते ने बोला हमला
बताया जा रहा है अमित के पास उसकी भाभी भी खड़ी थी, कुत्ते ने उस महिला पर भी हमला बोल दिया गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सोसायटी के गार्ड ने भागकर महिला को बचा लिया और कुत्ते को वहां से खदेड़ दिया गया।
गाज़ियाबाद में भी दिखा था आवारा कुत्तों का आतंक
आपको बता दें दो दिन पहले गाज़ियाबाद में एक बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। परिवार वालों के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले आवारा कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था लेकिन बच्चे ने ये बात अपने परिजनों से छिपा ली थी। वहीं हाल ही में गाज़ियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के मिर्जापुर में एक आवारा कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे को घर में घुसकर हमला कर दिया था, जिसमें मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गाज़ियाबाद के ही मिर्जापुर में ही एक आवारा कुत्ते ने दुकान जा रही लड़की पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया था।
Greater Noida West: 'नाउ नोएडा' की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन बिल्डर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बिल्डर ने सड़क किनारे लगे करीब 50 पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। 'नाउ नोएडा' पर खबर चलने के बाद प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये जुर्माना लागाया है।https://www.youtube.com/watch?v=-B5DlpKIofo
पंचशील ग्रीन सोसाइटी के पास पेड़ों को पहुंचाया था नुकसान
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी के पास गुलशन बिल्डर का प्रोजेक्ट है। यहां सड़क किनारे खड़े करीब 50 से ज्यादा पौधों को बुरी तरीके से गुलशन बिल्डर की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। पेड़ों की वजह से सोसाइटी न दिखने पर बिल्डर ने पेड़ों को कटवा दिया था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। लोगों की आवाज को 'नाउ नोएडा' ने प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों तक पहुंचाया, जिसके बाद अब एक्शन हुआ है।
इस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिग्रहण के आदेश का पालन करते हुए गुलशन बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। भारत संरक्षण में अधिनियम 1976 और पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत पेड़ काटना दण्डीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Greater Noida West के कई सोसायटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां रहने वाले सोसायटी वासी बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान हैं। एक तरफ जहां सोसायटी के अंदर वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी गईं, वहीं दूसरी ओर पंचशील ग्रीन सोसायटी के गेट पर ही बिल्डर ने कूड़ा घर बना दिया है। जिससे सोसायटी वासियों को गंदगी के चलते आने जाने में तकलीफ के साथ बीमारी का खतरा भी बना रहता है।
बिल्डर ने बना दिया कूड़ा घर
पंचशील ग्रीन सोसायटी के गेट पर कूड़ा घर बनाया गया है। जिसकी शिकायत कई बार अथॉरिटी के अधिकारियों से की जा चुकी है। अथॉरिटी के अधिकारी भी इस मामले को लीपने-पोतने में जुटे हैं। सोसायटी वासियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर अथॉरिटी वहां से कूड़ा हटवा देती है और वहां पर चूना डालकर फोटो खींच लिया जाता है। साथ ही इस मामले को रिजॉल्व दिखा दिया जाता है लेकिन अगले दिन वहां हालात जस के तस ही बना रहता है।
क्या है नियम?
नियमों के अनुसार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट होना चाहिए। लेकिन पंचशील ग्रीन सोसायटी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कूड़े को सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में ना भेजकर सोसायटी के गेट के बाहर ही फेंक दिया जाता है। बिल्डर जहां पर कूड़ा डलवा रहा है, ना तो ये नक्शे का हिस्सा है और ना ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नियमों के हिसाब से खुले में कूड़ाघर बनाया जा सकता है।
Greater Noida West : भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा में पानी का संकट पैदा हो गया है। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में 24 घंटे से से पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग लाइन में खड़े होकर टैंकर से बाल्टियां भरने को मजबूर हो रहे हैं। पानी की समस्या राइस पुलिस चौकी के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मोटर खराब होने से सोसाइटी में पानी की भारी कमी हो गई है। प्राधिकरण की ओर से टैंकर तो भिजवाया जा रहा है लेकिन प्रयाप्त मात्रा में नहीं, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
प्राधिकरण का मोटर खराब, शिकायत पर नहीं सुनवाई
पंचशील सोसाइटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार सुबह अथॉरिटी के पंप हाउस की मोटर अचानक खराब हो गई। जिसके बाद से सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद प्राधिकरण की ओर से टैंकर भेजा गया है। लेकिन टैंकर से पानी की समस्या का हल नहीं हो सका।
बार-बार शिकायत पर टैंकर भेजे
धीरज त्रिपाठी ने बताया कि समस्या की सूचना तुरंत अथॉरिटी को दी गई थी। कई शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार शाम 5 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अथॉरिटी ने रात 9 बजे तक केवल 14 टैंकर भेजे। यह पानी सोसायटी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी।
सोसाइटी में रहते हैं 13 सौ परिवार
धीरज त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइटी में 1300 परिवारों के लगभग 5400 लोग रहते हैं। पानी की समस्या की वजह से लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी एओए भी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। एओएचुनी हुई एओए टीम भी लाचार है।
निवासियों को सता रही चिंता
सोसाइटी के एक व्यक्ति ने कहा कि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि पंप हाउस की मोटर कब तक ठीक हो जाएगी। यह अनिश्चितता हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है। सोसायटी के प्रबंधन ने बताया कि वह लगातार अथॉरिटी के संपर्क में हैं और समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में बनी ऊंची-ऊंची इमारतें में तो लोगों ने अपने जीवन की गाढ़ी कमा लगाकर फ्लैट तो खरीद लिए हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में समस्याओं को लेकर रेजिडेंट को परेशान होना पड़ता है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सोसाइटी में पिछले चार दिनों से पानी सप्लाई की गंभीर समस्या बनी हुई है। सोसाइटी को लोगों को 12 से 13 घंटे के बाद पानी की सप्लाई मिल पा रही है। जिसकी वजह से दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
बिल्डर से सांठगांठ कर एओए ने लिया हैंडओवर
बता दें कि पंचशील हाईनिश सोसाइटी में एओए के गठन को 194 दिन हो गए हैं। सोसाइटी का हैंडओवर भी 6 सितंबर को AOA को हो गया है। तभी से बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। एओए पर आरोप लग रहा है कि बिल्डर से सांठ-गांठ कर हैंडओवर ले लिया है।बिल्डर को पहले ही दिये जा चुके एडवांस मेंटीनेंस और आईएफएस को नहीं दिया गया है। मेंटेनेंस की दरों में भी अप्रत्याशित रूप से 45% की वृद्धि कर दी है।
सोसाइटी के 3 सबमर्सिबल बंद
एओए अध्यक्षा के पति पर पर्दे के पीछे से सोसायटी के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। एओए के अन्य पदाधिकारी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसाइटी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट को बिल्डर से चालू नहीं करवा पा रहे हैं। सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं। जिसकी वजह से पंचशील हाईनिश सोसाइटी में रहने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है,जो किसी भी दिन भयानक रूप ले सकता है।
शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
सोसाइटी के लोगों ने शासन-प्रशासन इस पर ध्यान देकर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि जून में भी इस सोसाइटी में पानी को लेकर समस्या हुई थी।
इसे भी पढ़ें-पानी के लिए हाहाकार; पंचशील सोसाइटी में 24 घंटे से नहीं आ रहा पानी, बाल्टियां लेकर लाइन में लगने को मजबूर लोग
इसे भी पढ़ें-पंचशील हाइनिश सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 10 लोगों को बनाया शिकार, महिलाओं ने लगाए ‘धिक्कार है धिक्कार है’ के नारे
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024