ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाएटी से लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ रहे हैं। लिफ्ट में फंसने का एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनीस सोसाइटी से आया है, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए, मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे हैं।
देखें वीडियो
नहीं खुला लिफ्ट का दरवाजा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में बीती गुरुवार रात में 12 वीं मंजिल पर रहने वाली सीमा और उनकी बेटी अपने फ्लैट से नीचे लिफ्ट द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे, अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट अटक गई। कई कोशिशों के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने इमरजेंसी बटन को भी दबाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कई लोग और मेंटेनेंस विभाग के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी लिफ्ट को नहीं खोल सके
घंटे भर लिफ्ट के अंदर फंसी रही मां-बेटी
मौजूद लोगों ने लिफ्ट को लगातार खोलने की कोशिश की, लेकिन किसी से भी वह लिफ्ट नहीं खुली। लिफ्ट में बंद होने की वजह से मां बेटी काफी घबरा गई। जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक लिफ्ट नहीं खुली, तो एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसने लिफ्ट को खोला।
पति ने कही मुकदमा दर्ज करने की बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लिफ्ट में फंसी सीमा के पति मनीराम गुप्ता ने कहा है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है। लेकिन यहां पर लोगों की जान भी सुरक्षित नहीं है। उनकी बेटी और पत्नी एक घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे और उनकी तबीयत तक खराब हो गई। लेकिन यहां पर मौजूद स्टाफ के द्वारा लिफ्ट को नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में कोई भी लिफ्ट मैन मौजूद नहीं है। फिलहाल इस मामले में वह मुकदमा दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन लिफ्ट अटकने के मामले सामने आते हैं। विधानसभा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा लिफ्ट एक्ट का मुद्दा भी उठाया गया। उसके बाद लिफ्ट एक्ट को पास भी कर दिया गया है लेकिन अभी तक लागू नहीं हो पाया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में बनी ऊंची-ऊंची इमारतें में तो लोगों ने अपने जीवन की गाढ़ी कमा लगाकर फ्लैट तो खरीद लिए हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में समस्याओं को लेकर रेजिडेंट को परेशान होना पड़ता है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सोसाइटी में पिछले चार दिनों से पानी सप्लाई की गंभीर समस्या बनी हुई है। सोसाइटी को लोगों को 12 से 13 घंटे के बाद पानी की सप्लाई मिल पा रही है। जिसकी वजह से दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
बिल्डर से सांठगांठ कर एओए ने लिया हैंडओवर
बता दें कि पंचशील हाईनिश सोसाइटी में एओए के गठन को 194 दिन हो गए हैं। सोसाइटी का हैंडओवर भी 6 सितंबर को AOA को हो गया है। तभी से बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। एओए पर आरोप लग रहा है कि बिल्डर से सांठ-गांठ कर हैंडओवर ले लिया है।बिल्डर को पहले ही दिये जा चुके एडवांस मेंटीनेंस और आईएफएस को नहीं दिया गया है। मेंटेनेंस की दरों में भी अप्रत्याशित रूप से 45% की वृद्धि कर दी है।
सोसाइटी के 3 सबमर्सिबल बंद
एओए अध्यक्षा के पति पर पर्दे के पीछे से सोसायटी के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। एओए के अन्य पदाधिकारी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसाइटी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट को बिल्डर से चालू नहीं करवा पा रहे हैं। सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं। जिसकी वजह से पंचशील हाईनिश सोसाइटी में रहने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है,जो किसी भी दिन भयानक रूप ले सकता है।
शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
सोसाइटी के लोगों ने शासन-प्रशासन इस पर ध्यान देकर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि जून में भी इस सोसाइटी में पानी को लेकर समस्या हुई थी।
इसे भी पढ़ें-पानी के लिए हाहाकार; पंचशील सोसाइटी में 24 घंटे से नहीं आ रहा पानी, बाल्टियां लेकर लाइन में लगने को मजबूर लोग
इसे भी पढ़ें-पंचशील हाइनिश सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 10 लोगों को बनाया शिकार, महिलाओं ने लगाए ‘धिक्कार है धिक्कार है’ के नारे
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024