नोएडा की तमाम सोसाइटियों से लगातार मेंटनेंस टीम की लापरवाही और सुरक्षा के खोखले वादों के खिलाफ प्रदर्शन होता रहता है। निवासी पूरा मेंटनेंस भरने के बाद भी सोसाइटी में तमाम परेशानियों का सामना करते हैं। जिसके खिलाफ प्रदर्शन करना निवासियों की मजबूरी बन जाती है। ऐसा ही ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी से सामने आया है। जहां पर स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर महिला निवासियों ने प्रदर्शन किया।
स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचशील हाइनिश सोसाइटी की महिला निवासियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उन्होंने जोर-जोर से मेंटेनेंस टीम और बिल्डर के खिलाफ नारे लगाएं। सोसाइटी की महिलाओं ने ये प्रदर्शन स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर किया है। महिलाओं का गुस्सा सोसाइटी में सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली टीम के खिलाफ था। जोकि सही से सोसाइटी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आवारा कुत्तों ने सोसाइटी को अपना घर बना लिया है।
पुलिस ने महिलाओं को समझा कर किया वापस
महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन की खबर जब पुलिस को हुई, तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पहले पुलिस ने सोसाइटी की महिलाओं की दिक्कत को धैर्य के साथ सुना और फिर उन्हें समझाया और वापस भेजा। मौजूदा समय में सोसाइटी में नियम उल्लंघन या कानून व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।
10 लोगों को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार
पंचशील हाइनिश सोसाइटी की महिलाओं का गुस्सा आसमान पर होने का मुख्य कारण आवारा कुत्तों द्वारा निवासियों पर हमला है। बीते करीब एक हफ्तें में सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 10 लोगों पर हमला किया है। जिसपर सोसाइटी के लोगों ने शिकायत की। लेकिन जब ये मामले नहीं रुके और मेंटनेंस टीम की तरफ से कोई सख्त रुख नहीं लिया गया। तब सोसाइटी की महिलाओं ने आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए मोर्चा निकाला है। आपको बता दें, नोएडा समेत ग्रेटर नोएडा की तमाम सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले की कई गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी है। सोसाइटी के लोगों द्वारा शिकायत के बाद भी इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासियों की लगभग एक महीने से ज़्यादा समय से चली आ रही जद्देजहद खत्म हो गई है। सोसइटी का गेट नंबर दो पुलिस ने खुलवा दिया है, जिससे AOA ने बंद कर दिया था। बता दें कि सोसाइटी का गेट नंबरर 2 पिछले सात सालों से एंट्री और एग्जिट के लिये इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन एक महीने से AOA ने सिर्फ एंट्री करने दे रहा था। बैरियर लगाकर एग्जिट बंद कर दिया था। जिसको लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश था। जिसकी सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
बिल्डर का नाम लेकर AOA अध्यक्षा कर रहीं थी मनमानी
जब पुलिस सोसाइटी में पहुंची तो AOA अध्यक्षा अंजलि नेगी ने बूम बैरियर के इस्तेमाल के तरीक़ों का सारा ठीकरा बिल्डर पर फोड़ा, जो ग़लत निकला। जब SI ने पंचशील बिल्डटेक के प्रमुख अनुज चौधरी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनके तरफ ऐसा को आदेश नहीं दिया गया है। इलके बाद SI ने AOA अध्यक्षा को सख़्त निर्देश दिए कि सात सालों से चली आ रही व्यवस्था को बनाये रखें, जोकि सभी निवासियों की सुविधा के लिए हैं। निवासियों का कहना था कि सही ग़लत सबको मालूम है। परंतु अहंकार और बिल्डर से गठजोड़ को तरजीह देने वाले AOA ने निवासियों की सुविधा को तनिक भी भाव नहीं दिया। SI ने ये भी कहा कि अगर बिल्डर या AOA को कुछ भी फेर बदल करना हो तो सभी पक्षों से सहमति लेकर थाने में आकर अपना पक्ष रखें।
गेट खुलने पर सोसाइटी के लोगों ने जताई खुशी
सर्विस रोड पर ऑफिस और स्कूल टाइम पर भारी दबाव होता है, कुछ सोच कर ही गेट नंबर 2 बनाया गया है। अन्यथा इस गेट की कोई जरूरत ही नहीं होती। गेट नंबर दो सोसाईटी का सबसे बड़ा गेट हैं और सुविधा के हिसाब से भी सही के खुलने के बाद निवासियों ने ख़ुशी व्यक्त की और पुलिस विभाग के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022