फ्लैट का ताला भी नहीं टूटा और लाखों का सामान चोरी

Greater Noida West के पंचशील ग्रीन-वन में चोरी की घटना सामने आई है। पंचशील ग्रीन-वन के एफ-3 टॉवर के फ्लैट नंबर 1106 में चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित मनीष ने बताया चार महीने पहले घर से गया था। जब मनीष अपने घर वापस आया तो देखा कि फ्लैट का लॉक था। लेकिन अंदर जाकर देखा तो घर के कई सामान गायब थे। यहां तक लॉकर भी टूटा था।

फ्लैट में कैसे घुसे चोर

मनीष चार महीने बाद अपने फ्लैट से वापस लौटा। सोचने वाली बात ये कि जब फ्लैट लॉक था तो चोरी कैसे हुआ। पीड़ित के मुताबिक उसके लैपटॉप के अलावा कई घरेलू सामान गायब हैं। इसके अलावा लॉकर का लॉक भी टूटा था। मनीष की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मनीष ने इसकी शिकायत सोसायटी के मेंटिनेंस विभाग में भी की है।

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

इस सोसायटी को AOA ने बना दिया बाजार, विरोध के बाद भी क्लब में बनी शॉप

Greater Noida West: पंचशील ग्रीन सोसायटी में आए दिन विवाद उपजा ही रहता है। ताजा मामला सोसायटी में बने बाजार को लेकर है। जिसे लेकर सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि सेक्टर-16बी में स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में यूपी अपार्टमेंट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां पर बने क्लब हाउस में एओए द्वारा दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए किराए पर दी जा रही है।

"मनमानी कर रहा AOA''

पंचशील ग्रीन-वन के सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि एओए खुद को मालिक समझकर सोसायटी में बने क्लब हाउस को किराए पर दे रहा है। जबकि बैंक्वेट हॉल की एक्सक्लूजिव मेंबरशिप सिर्फ निवासियों के पास ही है। सोसायटी निवासियों ने आरोप लगाया कि यहां बाहर से आए दुकानदार अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जबकि एओए को कोई अधिकार नहीं है कि वो बिन सोसायटी निवासियों के अनुमति के ऐसी कमर्शियल एक्टिविटी करवाए।

जूते और कपड़ों की लगवाई गई दुकानें

एक्ट नियम संख्या 3.1D के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा कमर्शियल गतिविधि के संचालन के लिए सोसायटी निवासियों की सहमित और लिखिल स्वीकारोक्ति की आवश्यकता है। इसके बावजूद एओए की तरफ से किये जा रहे मनमाने रवैये के खिलाफ सोसायटी निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसकी शिकायत सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से की है। सोसायटी निवासियों ने बताया कि क्लब हाउस में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) जूते कपड़े की सेल जैसी दुकानें लगाई जा रही हैं।

"एओए की तानाशाही का देंगे जवाब''

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के खिलाफ अब सोसायटी के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि एओए की तानाशाही का वो उचित जवाब देंगे। एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि एओए को पहले भी ऐसी गलती पर मौके दिए जा चुके हैं लेकिन अब वो एओए की इस गलतफहमी को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एओए के इस मनमाने रवैये के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। ताकि आगे सोसायटी में इस तरह की मनमाना रवैया ना चल सके।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1