Greater Noida: थाना रबूपुरा क्षेत्र में पंचायत के दौरान शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस मारपीट में युवक घायल हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रघुपुर क्षेत्र के करौली नगला गांव निवासी संजीव ने अपने दादा का मोबाइल फोन लेकर पेटीएम के माध्यम से 16 लाख रुपए निकाल लिए थे और खर्च कर दिया था।
इसी को लेकर करौली नगला गांव में शुक्रवार की सुबह पंचायत हो रही थी, तभी आपस में मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है और गांव में शांति है।
Greater Noida: दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के करीबियों में शामिल रहे अनिल तालान ने भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल ताला और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पंवार एडवोकेट होंगे। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालान ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल तालान लंबे समय से किसान हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अनिल तालान ने बताया कि नये किसान संगठन भाकियू महात्मा टिकैत की 29 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर में किसान महापंचायत होगी।
किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा
अनिल ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। किसानों की आवाज उठाने के लिए अब भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वह किसानों के खैर गोली कांड में घायल भी हुए थे। वर्तमान में किसान हितों के लिए दिवंगत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। इसी में किसानों की भलाई छिपी है। एमएसपी, बिजली समेत अन्य मुद्दों पर संघर्ष करेंगे। किसान महापंचायत में निर्णायक फैसले होंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024