नोएडा: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर शिकंजा अब फिर से कसता दिख रहा है। करीब 8 घंटे के पूछताछ के बाद ATS की टीम सीमा हैदर को लेकर सेक्टर-94 के लिए रवाना हो गई। ATS ने सीमा हैदर उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल से पूछताछ शुरू कर दी है।
सीमा हैदर और सचिन से ATS की पूछताछ @noidapolice pic.twitter.com/jMXefzdzYa
— Now Noida (@NowNoida) July 18, 2023
हाई कमीशन को भेजे गए दस्तावेज
एटीएस की टीम ने दोपहर करीब दो बजे से रात 10 बजे तक सीमा हैदर से पूछताछ की। करीब 8 घंटे चली पूछताछ के बाद तीनों को सेक्टर-94 ले जाया गया। जहां पर सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई। सीमा के मोबाइल और दस्तावेज हाई कमीशन को भेजे गये हैं।
रिश्तेदारों से भी हो सकती है पूछताछ
आपको बता दें कि हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में सचिन मीणा का भाई अपनी भाभी सीमा हैदर के बारे में बता रहा था। यह वीडियो खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के करीबियों को जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुला सकती है। बताया जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों और आईएसआई कनेक्शन के शक में दोबारा से सीमा हैदर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
@noidanoida update: पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से यूपी ATS सीमा हैदर और उसके पति सचिन से पूछताछ कर रही है। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने कई बात पहले छिपाया था। जिसमें उसकी मदद सचिन कर रहा है। ATS ने सोमवार को सीमा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। 8 घंटे तक चली पूछताछ में सीमा से कई सवाल किये गये। उसके पाकिस्तान में बिताए दिन, भारत में एंट्री और सचिन से संपर्क में आने तक की बात पूछी गई। जिसमें कई सवालों का सीमा ने घुमा-फिराकर तो कई सवालों पर चुप्पी साधे नजर आई।
दूसरे लड़कों के भी संपर्क में थी सीमा?
यूपी एटीएस की टीम सीमा से हर एंगल पर सवाल पूछ रही है। दावा किया जा रहा है कि सीमा मोबाइल रिकवर हो गया है। जिसके बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है। सूत्रों से ये बात भी सामने आई है कि दिल्ली-NCR के ही कई लोगों से सीमा संपर्क में थी। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है। लेकिन सीमा पर लगे कई आरोप अब सच होते दिखाई दे रहे हैं।
पिछले इतिहास को सीमा ने छिपाया
सीमा ने जांच एजेंसियों के सामने अब तक कई बार झूठ बोल चुकी है। शुरुआत में उसने अपने परिवार के बारे में ही कुछ नहीं बताया था। शुरुआती जांच में सीमा ने खुद को पाकिस्तान की प्रताड़ित महिला बताया था। जिसे पूरी दुनिया में आसानी से स्वीकारा भी जाता है। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि सीमा के परिवार में कई लोग पाकिस्तानी सेना में भी हैं। सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में अफसर हैं। जबकि उसका भाई पाकिस्तानी फौजी। ऐसे में शक सच में तब्दील होता दिखाई दे रहा है।
हैदर से भी सीमा की हुई थी लव मैरिज
सीमा पाकिस्तान pakistan के रास्ते दुबई, फिर वहां से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची। उसने बताया कि वो सिर्फ पांचवीं पास है। लेकिन भारत में मीडिया के सामने बेवाकी से जवाब देना, इग्लिश के सवाल का भी सीमा ने अच्छे से दिया। जिसके बाद सीमा पर जांच एजेंसियों को शक गहराने लगा। सीमा ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि हैदर उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही उसने गरीबी का भी हवाला दिया था। जबकि सीमा उस घराने से है जहां उसके भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। साथ ही उसने हैदर से लव मैरिज की बात भी छिपाई थी। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने हैदर से लव मैरिज की थी। हैदर से शादी करते वक्त सीमा ने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
GREATER NOIDA: सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर अहमदगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र और पवन के रूप में हुई है।
जनसेवा केंद्र चलाते हैं आरोपी
शुरुआती जांच में पता चला कि पवन और पुष्पेंद्र अहमदगढ़ में ही जनसेवा केंद्र चलाते हैं। जहां उन्होंने सचिन के आधार से छेड़छाड़ कर सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया। इन दोनों आरोपियों से यूपी ATS भी पूछताछ कर सकती है।
सचिन के बुआ के गांव के रहने वाले हैं दोनों
सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड दोनों आरोपियों ने ही बनाया था। सचिन की बुआ भी इसी गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है पवन और पुष्पेंद्र से अब यूपी एटीएस पूछताछ करेगी। आपको बता दें सचिन और सीमा जेवर सिविल कोर्ट ने बीती 7 जुलाई को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सचिन और सीमा रबूपुरा छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया था कि जब भी जांच एजेंसी उन्हें जांच के लिए बुलाएगी उन्हें वहां पर जाना पड़ेगा।
GREATER NOIDA: निर्भया के दोषियों का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील एपी सिंह सीमा हैदर का केस लड़ने जा रहे हैं। एपी सिंह सोमवार को सीमा और सचिन से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां पर सीमा और सचिन के गांव वालों ने उनका स्वागत किया। सीमा के घर पहुंचकर एपी सिंह ने उनका हाल-चाल जाना।
सीमा हैदर (SEEMA HAIDAR) से मिलने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह pic.twitter.com/hiZuvMQcKg
— Now Noida (@NowNoida) July 24, 2023
'जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा'
सीमा और सचिन से मिलने के बाद एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि सीमा की तबीयत ठीक नहीं है। मीडिया से बात करते हुए एपी सिंह बोले की सीमा को भारत के कानून पर पूरा भरोसा है। उनको भारत की जांच एजेंसियों पर भरोसा है। एपी सिंह के मुताबिक वो सीमा और सचिन का हाल चाल जानने यहां आए थे।
'सीमा पूछताछ के लिए है तैयार'
एपी सिंह ने कहा कि देश में और भी लोग हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। उनके मुताबिक सीमा को जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वो किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के केस में सिर्फ सच का सहारा लिया जाएगा और जांच एजेंसियों के साथ देश को जो कुछ बताया जाएगा वो सच ही बताया जाएगा।
कौन हैं एडवोकेट AP सिंह?
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने निर्भया के दोषियों का केस लड़ा था। जिनका एपी सिंह बचाव कर रहे थे। हालांकि सभी दोषियों को मार्च साल 2020 में फांसी की सजा दे दी गई थी। एपी सिंह साल 1997 से केस लड़ रहे हैं। निर्भया के दोषियों का केस लड़ने पर देश भर में उनकी आलोचना की गई थी। हालांकि इस मामले में एपी सिंह कहता हैं कि ये उनके प्रोफेशन का हिस्सा है।
Noida: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देशभक्ति की रंग में नजर आई. सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इसके साथ ही देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी.
जय श्री राम के लगाए नारे
सीमा हैदर मीडिया के सामने आने से फिलहाल पूरे दिन बचती नजर आई. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. जिसमें सीमा हैदर ने जय श्री राम बोल कर अपनी बात की शुरुआत की.
देशवासियों को दी बधाई
जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने परिवार सहित रबूपुरा ससुराल में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 15 अगस्त पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आई.
हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा
वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण को सुनने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए वह लालकिले पर नहीं जा सकी. इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति और अपने वकील से न्याय मांगने की गुहार लगाई. लगभग 1 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है,जिंदाबाद रहेगा का नारा बोलकर अपनी बात को खत्म किया.
Greater Noida: पाकिस्तानी से 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर को अब अपने सपनों का घर मिल गया है। सीमा और सचिन मीणा का रबूपुरा में नया घर बनकर तैयार हो गया है। जिसका मंगलवार को सीमा-सचिन और सुप्रीमकोर्ट के वकील एपी सिंह ने उद्घाटन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ सीमा हैदर ने गृह प्रवेश किया। इस मौके पर सीमा हैदर भारतीय वेशभूषण में काफी सुंदर दिख रही थी। बता दें कि सीमा हैदर नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रख रही हैं।
अपनी कमाई से बनवाया घर
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी कमाई से ये घर बनवाया है। इससे पहले सचिन का जो घर था, उसे पूरी तरह से मरम्मत करवाया है। अब नए घर में सीमा हैदर देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाई है। इसके साथ ही नए फर्नीचर भी मंगाएं है।
सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित
गृह प्रवेश के बाद एपी सिंह और सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी लड़कियों का भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की जांच पर भी उन्हें भरोसा है। वहीं, एपी सिंह सेम सेक्स मैरिज पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान सीमा हैदर ने भक्ति गीत भी गाकर सुनाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि हम अपना नया घर बनाएंगे। वीडियो में सीमा और सचिन मीणा ईंट तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।
सीमा और सचिन की लव स्टोरी
गौरतलब है कि 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।
Abdul Raazaq on Aishwarya Rai: पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद दुनिया भर में उसकी थू-थू होने लगी। लोग रज्जाक की इस मानसिकता को पाकिस्तान के चरित्र से जोड़कर साझा कर रहे हैं। जिसके बाद इस बेशर्म क्रिकेटर को भी शर्म महसूस हुई और अब इसने वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी है।
ऐश्वर्या राय पर रज्जाक ने क्या बोला था
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रज्जाक ने ऐश्रवर्या राय को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया था। रज्जाक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ''मेरी माने तो हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसीलिए पहले अपने नियत को ठीक करनी होगी''। जब रज्जाक अपने नियत और चरित्र को दुनिया के सामने रख रहा था, तो उस दौरान उसके साथ पाकिस्तान के और दूसरे बड़े क्रिकेटर भी उसके साथ मंच पर थे। उन्होंने रज्जाक के इस बयान पर ना तो किसी तरह की असहमति जताई, ना ही आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि शाहिद अफ्रीदी और उमर गुल जैसे बड़े खिलाड़ी उसके इस भद्दे और गंदे बयान पर मजे लेते दिखाई दिये।
अब रज्जाक शर्मिंदा है!
अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो दुनिया भर में देखा जा रहा है। उसके इस बयान पर उसे खरी-खोटी सुनाई जा रही है। जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया है। बेशर्म रज्जाक अब वीडियो में ये कह रहा है कि उसका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। अपने बयान को मजे से बोलने के बाद रज्जाक कह रहा है कि उसकी जुबान फिसल गई और उसने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया।
New Delhi: एक तरफ प्रेमी के खातिर पाकिस्तान से नोएडा आकर सीमा हैदर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, सीमा हैदर के भारत आने के बाद यहां से अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। सीमा हैदर अपने प्रेमी के साथ प्यार भरी जिंदगी बिता रही हैं। वहीं अंजू प्रेमी के साथ समय बिताने के बाद भारत लौट आई हैं। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। अंजू भारत तो लौट आई है लेकिन क्या पति अरविंद फिर से अपनाएगा.
पति और दो बच्चों को छोड़कर गई थी पाकिस्तान, प्रेमी से किया निकाह
उल्लेखनीय है कि मूलरूप से यूपी के रहने वाली अंजू राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थीं। कई महीने पहले अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है। इसी बीच जानकारी मिली थी कि नसरुल्लाह और अंजू की फेसबुक से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
फेसबुक से हुई दोस्ती, दो साल तक फोन और चैट पर चला अफेयर
जानकारी के मुताबिक 2020 में अंजू की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाले नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। जब दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो एक-दूसरे से फोन और व्हाट्एस पर पर बात करने लगे। करीब दो साल तक दोनों ने फोन और चैट पर प्यार के परवान चढ़ाते रहे। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। लेकिन नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई। इस पर अंजू अपने बच्चे और पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंच गई।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
14 फरवरी यानी वलेंटाइन डे तो आप सभी को बहुत अच्छे से याद होगा, और याद हो भी क्यों ना आखिर यही तो एक दिन होता है जिस दिन कपल अपने दिल की बात उससे कहते हैं जिसे वो अपनी जिंदगी में एक खास जगह देना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको याद है साल 2019 के 14 फरवरी की जब एक तरफ तो पूरे देश में प्यार का खुमार छाया हुआ था तो वहीं दूसरी ओर पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. शायद ही कोई भूल पाया हो हमारे देश के वीर जवानों की वो शहादत
14 फरवरी 2019 का दर्दनाक मंजर
14 फरवरी 2019 सुबह के करीब 3:30 बजे ढाई हजार से ज्यादा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर 78 सैन्य ट्रकों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से होते हुए सामान्य गति से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहा था और दोपहर करीब 3:15 बजे 78 ट्रकों का काफिला अवंतीपोरा के पास लेथपोरा से गुजर रहा था कि अचानक एक कार आई, और सेना के काफिले से टकराई। कार खतरनाक विस्फोटों से भरी थी, जिसकी वजह से ट्रक से टकराते ही भयंकर विस्फोट हुआ और देखते ही देखते 40 जवानों की लाशें राजमार्ग पर दूर-दूर तक फैल गई. बहुत सारे सैनिक बुरी तरह जख्मी भी हुए। गौरतलब है कि ये सैनिक अपने घरों से छुट्टियां मनाकर देश की सुरक्षा का मोर्चा संभालने सीमा की ओर कूच कर रहे थे। आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद डार था जो कि पीओके स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आत्मघाती हमलावर था .
12 दिन में लिया था सेना ने बदला
जहां पुलवामा हमले में 40 निर्दोष सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और देश को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। महज 12 दिनों में भारतीय सैनिकों ने एक व्यूह रचा और 26 फरवरी 2019 की रात लगभग 3 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान द्वारा पोषित 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान एयर स्ट्राइक में तकरीबन एक हजार किलो बम आतंकी ठिकानों पर बरसाए गए थे। भारत और भारतवासी पुलवामा हमले के सभी 40 शूरवीर सैनिकों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024