Greater noida: कल यानि की गुरुवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने जा रहा है। ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू करेंगी। इस ट्रेड शो शामिल होने देश विदेश से लाखों लोग पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दावा है कि सभी तैयारियां उच्च स्तर पर कर ली गईं हैं। NOW NOIDA से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हर स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: CP
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में बायर्स, एग्जिबिटर और कार्यक्रम को देखने देश-विदेश से लाखों लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। साथ ही मोटी जीपी बाइक रेस के आयोजन के लिए भी देश से और विदेशी मेहमानों के सुरक्षा के लिए इंतजाम कर लिए गये हैं।
शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
दो बड़े इवेंट के चलते ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। शहर में कई रूट पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक है। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को इसे लेकर निर्देश दिया जा चुका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024