पीएम मोदी का विपक्ष पर जुबानी हमला, बोले RJD-कांग्रेस कोटा खत्म कर धर्म के आधार पर देना चाहती है आरक्षण

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के वोट 1 जून को दिए जाएंगे। इस आखिरी पड़ाव के लिए सभी पीर्टियों के नेता रैली और जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज शानिवार को बिहार के पाटलिपुत्र और काराकाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संविधान को सर्वोपरि बताया और वोट बैंक की राजनीति पर भी जुबानी हमला बोला।

‘मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि’

बिहार के पाटलिपुत्र और काराकाट की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। इंडिया गठबंधन को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है, तो भी करें। मैं SC, ST और OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और रहूंगा।

‘OBC जातियों का लाभ 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा’

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि "इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडिया गठबंधन वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और OBC जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।"

पीएम मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है। आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं। संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और OBC का कोटा खत्म करके अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।

इंडिया गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की

इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन में पर, ईवीएम और एग्जिट पोल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि "भारत को कैसा पीएम चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा."

By Super Admin | May 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1