Noida: रमजान के पवित्र महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर में भी ईद को लेकर रौनक है। मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूम-धाम ईद मना रहे हैं और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं। देश के अलग-अलग कोने से खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें लोग ईद के त्योहार को अपनों के साथ मनाते नजर आए। सीएम योगी के शहर गोरखपुर में गुरुवार सुबह बेनीगंज में शांति पूर्वक नमाज अदा की गई। यहां ईद-उल-फितर के मौके पर मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जश्न मनाते हुए बच्चे गले मिले। यहां ईद का त्योहार एक दिन पहले से ही पता चल रहा था। कुशीनगर में भी धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है।
नेताओं ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को दी बधाई
ईद के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं हैं। कहा कि यह त्योहार सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024