पीकेएस टाउन सेंट्रल मॉल का सर्विस लेन पर कब्जा, जाम से परेशान लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अनदेखी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी में पीकेएस टाउन सेंट्रल मॉल ने सर्विस लेन पर कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया।

ग्रीन बेल्ट को बनाया पार्किंग

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि मॉल के निर्माता द्वारा बैरिकेडिंग करके सर्विस लेन को बंद किया जाता है। इसके साथ ही सड़क किनारे के ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जा कर गार्ड रूम, पार्किंग बना दिया गया है। सर्विस लेन की सामान्य सड़क से ऊंचाई को बढ़ाकर मॉल के साथ मिला दिया गया है। जिससे यह समान्य रास्ता न होकर मॉल की व्यक्तिगत सड़क हो गई है। आसपास की सोसाइटी के लोगों ने जाम से परेशान होकर नारेबाजी की। इसके साथ ही प्राधिकरण से मांग की कि मॉल के अवैध कब्जे को हटवाया जाए एवं सर्विस लेन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाए। जिससे जाम की स्थिति में एक मूर्ति चौक पर लोगों को फंसना ना पड़े।

निरीक्षण के बाद भी स्थिति जस की तस

गौरतलब है कि पर्थला ब्रिज के उद्घाटन के बाद से ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। लगभग 3 महीने पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं टीम नेफोवा द्वारा जाम लगने वाले स्थान को चिन्हित करके ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के उपाय सुझाए गए थे। सुझाव था कि सेक्टर 16 की ओर जाने के लिए जो सर्विस लेन है, उसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए। ट्रैफिक का दबाव एक मूर्ति गोल चक्कर पर न होकर सर्विस लेन के माध्यम से डायवर्ट किया जा सके। तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी को नेफोवा की तरफ से एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद तत्कालीन ए सीईओ अमनदीप डूली एवं अन्य अधिकारी आकर इसका निरीक्षण करके भी गए थे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ और सर्विस लेन पर कब्जा बरकरार है।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1