मुसलमानों को रंग लगाकर दी जातीं गालियां, सालों से कायम गांव में नवाबी रिवाज, नहीं मानता कोई बुरा

अगर आपको कोई शख्स रोजमर्रा के दिनों में गाली दे तो जाहिर सी बात है आप भड़क उठेंगे। वहीं अगर कोई आपको किसी त्योहार पर गाली दे तो शायद आप उसकी पिटाई ही कर दें मगर एक जगह ऐसी भी है जहां त्योहार पर गाली देने का रिवाज है। जी हां पीलीभीत के शेरपुर गांव में होली के दिन हिन्दू अपने मुस्लिम भाईयों को रंग लगाने के बाद गाली देते हैं, लेकिन मुसलमान इससे नाराज नहीं होते हैं, बल्कि उल्टा हंस कर होली की बधाई देते हैं। वहीं मुसलमानों को रंग लगाने और गाली देने के बाद हिंदुओं को बदले में नजराना भी मिलता है।

पीढ़ियां बदल गईं, लेकिन रिवाज आज भी कायम
पूरनपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का रुतबा रखने वाला ये शेरपुर गांव नवाबों का रहा है, जिसे नवाबों का गांव भी कहा जाता है जो कि कस्बा पूरनपुर से सटा है। यहां के बुजुर्गों का कहना है "कि होली का ये रिवाज नवाबी दौर से ही चला आ रहा है। पीढ़ियां बदल गईं, लेकिन रिवाज आज भी कायम है।" गांव की आबादी करीब 45 हजार के आसपास है। इनमें लगभग दो हजार ही हिंदू हैं। खास-बात ये है कि इस गांव मे कभी भी सांप्रदायिक तनाव की समस्या नहीं आती है और होली पर हिंदू समुदाय के लोग हुड़दंग करते हैं, लेकिन कोई इसका बुरा नहीं मानता।

कैसे होती है होली की शुरूआत?
होली त्योहार में इस गांव का ये रिवाज बिल्कुल हटकर है। होली के दिन रंग-गुलाल से सराबोर हुरियारों की टोलियां गांव की गलियों में निकल पड़ती हैं। धमाल करते हुए टोलियां नवाब साहब की कोठी के सामने पहुंच जाती है। इसके बाद तो होली के गीतों के बीच ही गालियों की बौछार होने लगती है। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सामने आ जाते हैं तो गालियों का क्रम और तेज हो जाता है। ऐसे में हिंदू भाइयों की गालियों पर कोई मुसलमान नाराज नहीं होता, बल्कि हंसते हुए हुरियारों को बतौर नजराना कुछ रुपए देकर उन्हें विदा करते हैं। ये कार्यक्रम कई घंटों तक चलता है। हुरियारे मुस्लिम परिवारों के घरों के बाहर यही सब दोहराते हुए फगुआ वसूलने के बाद ही वहां से हटते हैं। मुस्लिम बाहुल आबादी वाले इस गांव में सैकड़ों हिंदू परिवार भी रहते हैं। जब होली आती है तो हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी उत्साहित हो जाते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग होलिका की तैयारी में सहयोग से कभी पीछे नहीं हटते।

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

भाजपा की दूसरी सूची में हुआ बड़ा खेल, कई वर्तमान सांसदों से किया किनारा, जानिए कौन-कहां से बना उम्मीदवार


New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने काफी कशमश के बाद रविवार देर रात 111 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें उत्तर प्रदेश 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में कई पूर्व सांसदों के नाम काटे गए हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे पीलीभीत सांसद वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा को टिकट कटा है। इसी तरह गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है।


भाजपा ने इस बार रामायण की ससुराल मेरठ से रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। सुलतानपुर से मेनका गांधी, अलीगढ़ से सतीश गौतम और बाराबंकी से राजरानी रावत को दोबारा मैदान में उतारा है। वहीं, वर्तमान में योगी सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग, कानपुर से रमेश अवस्थी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबद से सर्वेश सिंह, बंदायूं से संघमित्रा की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बहराइच से अरविंद गोड को टिकट मिला है।

By Super Admin | March 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1