Greater Noida West: गौर सिटी के 14th एवेन्यू से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि सोसायटी में एक बच्चे ने एंट्री गेट के सामने बने मिनी लॉन में एक पपी (कुत्ते का बच्चा) को पकड़ कर ग्रॉउंड फ्लोर से नीचे बेसमेंट में फेक दिया.
क्या है पूरा मामला
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोसायटी के ही किसी शख्स ने अपने गैलरी से रिकार्ड किया है। इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि बच्चा पपी को मिनी लॉन में से पकड़ कर लाता है और ग्राउंड़ फ्लोर की ग्रील पर चढ़कर देखते ही देखते पपी को बेसमेंट पार्किंग लॉट में झोक देता है।
खेल-खेल में ली कुत्ते की जान
बताया जा रहा है बच्चा बार-बार कुत्ते के बच्चे को उठाकर रेलिंग की तरफ ला रहा था, इस घटना को जब वहां मौजूद लोगों ने देखा और उन्हें लगा कि बच्चा कुछ गलत कर सकता है तो उन्होंने बच्चे के इस कारनामे का वीडियो बना लिया। जब तक कोई बच्चे को ऐसे करने से मना कर पाता तब तक बच्चे ने पपी को उठाकर नीचे लॉबी में फेंक दिया। जिसमें पपी की मौत हो गई।
पपी की दर्दनाक मौत से सभी लोग आहत हैं, कई लोग अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर ऐसे बच्चों के गार्जियन को ट्रोल कर रहे हैं। लोग अपनी-अपनी तरह से बच्चे की इस करतूत की आलोचना कर रहे हैं. यह घटना गौतमबुध्द नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के – गौर सिटी के 14th एवेन्यू की बताई जा रही है। फिलहाल नाउ नोएडा ऐसे किसी भी वीडियो की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024