नोएडा पुलिस ने एक बार फिर शराबियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की शाम को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान सेंट्रल जोन के पुलिस अधिकारी टीम के साथ सार्वजनिक स्थान जैसे पार्क सड़क के किनारे या दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे 216 शराबियों को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 292 बीएनस के तहत केस दर्ज किया गया है।नोएडा पुलिस कमिश्नरेट कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है।
इसके पहले भी सैकड़ो लोगों को खुले में शराब पीते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया की खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए गए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024