एक पेड़ मां के नाम: गुरु पूर्णिमा पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रयास, इकोविलेज़-1 सोसायटी में हुआ पौधारोपण

Noida: इकोविलेज़-1 सोसायटी में गुरुपूर्णिमा के पवित्र दिन गुरु के सम्मान एवं मां के नाम वृक्ष का कार्यक्रम जय भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सोसायटी के नन्हे मुन्ने बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों को सामाजिक संस्था 'जय भारत' द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं निवासियों को पवित्र तुलसी का पौधा वितरित किया गया।


जय भारत असोसिएशन और सोसायटी निवासियों द्वारा सोसायटी में गत 5 वर्ष के ऊपर से लगातार किया पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। आज स्थिति ये है कि इकोविलेज़-1 सोसायटी के चहर दीवारी (बाउंड्रीवाल) के बगल बगल के वृक्ष तैयार होकर 15 से 20 फीट के ऊपर हो गए हैं, सोसायटी के अंदर भी उक्त निवासियों एवं जय भारत कार्यकर्ताओं के सजगता एवं पर्यावरण प्रेम से हरियाली में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। संस्था और सोसायटी निवासी सिर्फ़ पौधा ही नहीं लगाते बल्कि पौधों को से संरक्षित करके उनको बड़ा करने के लिए समय समय पर रखवाली, बाड़बंदी, सिंचाई, खाद सामग्री इत्यादि के लिए भी उचित कदम उठाते रहते हैं।

By Super Admin | July 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1