एनडीए के साथी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में अंबेडकरनगर पहुंचें। वहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने लोकसभा सीटों को जीतने की बात की। साथ ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर भी बड़ी बात की।
‘80 लोकसभा सीट एनडीए जीतने जा रही’
अंबेडकरनगर में ओमप्रकाश राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट एनडीए जीतने जा रही है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान कर रितेश पांडे को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इस बार गरीबों को मुफ्त बिजली मिलने जा रही है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार जब मोदी की नेतृत्व में सरकार बनेगी, तो गरीबों को सोलर पैनल के माध्यम से मुफ्त बिजली दी जाएगी।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कसा तंज
इसी के साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला। पहले अखिलेश यादव पर बात करते हुए कहा कि अगर यह दोनों बच्चा है तो हम उनके चाचा है। पिता के विरासत में मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अब पूर्वांचल में उनकी दाल नहीं करने वाली है। उसके बाद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो दगा हुआ कारतूस हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024