एनडीए के साथी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में अंबेडकरनगर पहुंचें। वहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने लोकसभा सीटों को जीतने की बात की। साथ ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर भी बड़ी बात की।
‘80 लोकसभा सीट एनडीए जीतने जा रही’
अंबेडकरनगर में ओमप्रकाश राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट एनडीए जीतने जा रही है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान कर रितेश पांडे को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इस बार गरीबों को मुफ्त बिजली मिलने जा रही है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार जब मोदी की नेतृत्व में सरकार बनेगी, तो गरीबों को सोलर पैनल के माध्यम से मुफ्त बिजली दी जाएगी।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कसा तंज
इसी के साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला। पहले अखिलेश यादव पर बात करते हुए कहा कि अगर यह दोनों बच्चा है तो हम उनके चाचा है। पिता के विरासत में मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अब पूर्वांचल में उनकी दाल नहीं करने वाली है। उसके बाद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो दगा हुआ कारतूस हैं।
Ghaziabad: सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाजियाबाद में आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दंगे न होने से परेशान हैं। समाजवादी सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे। अपराधी यदि गोली चलाएंगे तो एनकाउंटर तो होगा ही।
अपनी सरकार में जाति जनगणना क्यों नहीं कराया
वहीं, माफिया की मजार पर फातिहा पढ़ने के ब्रजेश पाठक के बयान पर सहमति जताई। ओपी राजभर ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके के बयान विदेशों में दे रहे हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव संत और अपराधी पर बयानबाजी कर रहे हैं।जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव और विपक्षी पार्टियों के बयानबाजी पर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश, मायावती और कांग्रेस कई बार सरकार में रह चुके हैं तो अपनी सरकार में जाति का जनगणना क्यों नहीं करा ली, अब भीख क्यों मांग रहे हैं। वहीं, गाज़ियाबाद के जूस में यूरिन विवाद पर राजभर ने कहा कि वो इसकी निंदा करते हैं। सरकार द्वारा बुलडोज़र चलाये जाने के मामले में राजभर ने सरकार का बचाव किया और कहा कि बुलडोज़र अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण पर चल रहा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022