Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा लगातार बाइक चोरों पर नकेल कसना जारी है। रविवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को अरेस्ट किया है। तीनों शातिर अभियुक्तों के पास से 10 बाइकें भी बरामद हुई हैं, जोकि चोरी की बाइक हैं। हैरानी की बात है कि ये तीनों शातिर राह चलते लोगों को चोरी की बाइके बेच देते थे।
सर्विलांस टीम की मदद से तीन शातिर बाइक चोर अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सर्विलांस टीम द्वारा जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अंकित (24 साल) पुत्र अरुण निवासी, मोनू (26 साल) पुत्र राजेन्द्र सिंह (32 साल) और धर्मेन्द्र पुत्र नत्थुलाल के तौर पर हुई है।
पुराना कासना रोड के पास से हुई गिरफ्तारी
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें सूरजपुर के सामने तिराहा पुराना कासना रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। ये पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि ये तीनों ही शातिर किस्म के चोर हैं।
चोरी की 10 बाइकें भी हुई बरामद
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूछताछ करके पुलिस ने छापेमारी की, तो पुलिस को चोरी की 10 बाइकें भी बरामद हुई हैं। साथ ही दो अवैध चाकू भी अभियुक्तों के पास से मिले हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि बरामद मोटर साइकिल में तीन मोटर साइकिल थाना सूरजपुर से संबंधित हैं। साथ ही अन्य बरामद 7 मोटर साइकिल के आस-पास के थाना क्षेत्रों से संबंधित होने की बात कही जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने बाइक नंबरों के साथ ही अन्य थानों में सूचना दे दी है।
राह चलते लोगों को बता लेते थे ग्राहक
तीनों अभियुक्तों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि ये दिल्ली एनसीआर, नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में घूम फिर करके मोटर साइकिल चोरी करते हैं। इसके बाद अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग राह चलते लोगों को ये मोटर साइकिल बेच देते थे। हैरानी की बात है कि छोटी उम्र ये शातिर अभियुक्त राह चलते लोगों को अपनी बातों में फंसा कर कम दामों में चोरी में बाइकें बेच देते थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि तीनों ही शातिर किस्म से अपराधी है, इसके ऊपर पहले ही मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024