Noida: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में अनोखा मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सफाईकर्मी ने डीप फ्रीजर रूम को ही अय्याशी अड्डा बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके साथ ही आश्चर्य भी जता रहे हैं कि लाशों के बीच सफाईकर्मी ऐसे कैसे कर सकता है। वहीं, पुलिस ने सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया है।
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा सफाईकर्मी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तैनात शव रखने वाले कमरे में एक महिला को बुलाकर उसके साथ रंगरलियां मना रहा था। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीप फ्रीजर में एक महिला के साथ अपत्तिजनक हालत में है। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर के कमरे के बाहर महिला ने टॉयलेट भी किया है। अय्याश सफाईकर्मी की करतूत ने पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस ने सफाईकर्मी को हिरासत में लिया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ कार्यालय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद टीम का गठन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान भानू, शेर सिंह और परवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है जब एक आरोपी पोस्टमॉर्टम हाउस में अश्लीलता फैला रहा था, तो दूसरे आरोपी ही उसका वीडियो बना रहे थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024