ग्रेटर नोएडा: अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट पर चला अथॉरिटी का डंडा, दी तहरीर

ग्रेटर नोएडा: इन दिनों ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. बिसरिख में बने अधिसूचित एरिया में बने अवैध निर्माण पर अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाया. अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट पर प्रशासन का डंडा चला. साथ ही अवैध जमीन पर कालोनी काटने कोशिश कर रहे लोगों को अथॉरिटी ने रोका. मौके पर टीन से की गई फेसिंग को भी उखाड़ फेंका है. इस कार्रवाई का विरोध करने वालों के खिलाफ अथॉरिटी ने FIR दर्ज कराने के लिए बिसरिख थाने में तहरीर भी दी है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.

परियोजना के OSD ने दी जानकारी

मामले की पूरी जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के परियोजना विभाग के OSD हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ कालोनाइजर बिसरख के पास अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे थे. जिसकी संख्या- खसरा नंबर 814 है जहां लगभग 12 हजार वर्ग मीटर जमीन है. वर्क सर्किल तीन के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही टीन से की गई फेंसिंग को हटा दिया.

विरोध करने पर सीखाया सबक

अथॉरिटी द्वारा की गई कार्रवाई का कालोनाइजर भी किया. जिसके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की गई है. अथॉरिटी ने वहां मौजूद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी है. इसके साथ ही अथॉरिटी के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद से हड़ंकप मचा हुआ है

By Super Admin | February 09, 2024 | 0 Comments

सहारा सिटी में कब्जाधारियों की आई शामत, गरजा प्रशासन का 'पीला पंजा'

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में बनी सहारा सिटी में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा और सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। दरअसल बादलपुर  का सहारा सिटी एरिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है। जहां कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे और छोटे-छोटे प्लॉट काटकर लोगों को बेच रहे थे। जिसको लेकर प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में धारा-10 की नोटिस जारी करते हुए। इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिसको लेकर कार्रवाई की गई

अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन की डेढ़ सौ सदस्यों की टीम ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सवा लाख वर्ग मीटर एरिया को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। बता दें कि टीम सुबह करीब 11 बजे मौके पर पहुंची और लगातार 4 घंटे तक 12 जेसीबी का इस्तेमाल कर अतिक्रमण हटाया गया। इसमें 5 डंपरों व अन्य मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया.

OSD हिमांशु वर्मा ने दी ये जानकारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि ये जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। जिस पर अवैध निर्माण करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके चलते कार्रवाई की गई और इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है..साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अगर कहीं पर अवैध निर्माण हो चुके हैं, तो उनको भी सील किया जाएगा।

CEO ने की अतिक्रमण को लेकर अपील

प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सीईओ ने वर्क सर्किल प्रभारियों से कहा - कि अधिसूचित एरिया में जहां भी अतिक्रमण हो रहा हो.. उसको अभियान चलाकर तोड़ दिया जाए। सीईओ ने लोगों से अपील की है "कि इन कॉलोनाइजरों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न लगाएं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा और एसीपी हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, बादलपुर थाने के एसएचओ अमरेश सिंह व थाने की पुलिस, दो कंपनी पीएसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल एक व दो के सभी सदस्यों ने  मिलकर कार्रवाई को पूरा किया ।

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1