कोलकाता कांड के बाद गुस्से में डॉक्टर्स, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में OPD सेवाएं होंगी बंद, बस इन लोगों को मिलेंगी सेवाएं

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. कोलकाता के साथ ही जगह-जगह इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आईएमए ग्रेटर नोएडा के आह्वान पर शनिवार सुबह छह बजे से शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी और आइपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान 24 घंटे के लिए ये सेवाएं बंद की जाएंगी. वहीं इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित रहेंगी.

चिकित्सा समुदाय से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील
इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य पीड़ित के लिए त्वरित न्याय, देशभर में चिकित्सा पेशेवरों के लिए सख्त सुरक्षा उपाय और सुरक्षात्मक नीतियों के तत्काल कार्यान्वयन की मांग करना है. आईएमए ग्रेनो अध्यक्ष डॉ. विनीत त्यागी और सचिव सेक्रेटरी डॉ. अभिसार कटियार ने बताया कि चिकित्सा समुदाय से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी ओपीडी और आइपीडी सेवाएं बंद रहेंगी.

घटना के बाद से पूरे देश के डॉक्टरों में नाराजगी
बता दें कोलकाता के आर के जी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश के डॉक्टरों में नाराजगी है. कोलकाता के डॉक्टरों ने शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा की और देश के सभी डॉक्टरों से हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया था. जिसके बाद हड़ताल कर काला दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. डॉक्टर द्वारा मांग की जा रही है कि केंद्रीय सुरक्षा कानून लागू हो, कार्यस्थल पर डॉक्टर को हिंसा से बचने के लिए कानून बने. साथ ही इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले.

By Super Admin | August 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1