संसद में PM मोदी ने कांग्रेस को खूब सुनाया, राहुल के 'OBC कार्ड' की निकाल दी सारी हवा !

Delhi: पिछले काफी समय से देश में राहुल गांधी OBC फैक्टर को लेकर सवाल उठाते रहते है लेकिन अबकी बार PM मोदी ने राहुल को ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु का जिक्र करते हुए उनकी लिखी एक चिट्ठी को पढ़ा. राज्यसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी और ये उस समय देश के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी है. मैं इसका अनुवाद पढ़ रहा हूं. 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे और दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है.'

'जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं'

PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरगुल भी दिखा. PM ने इसके आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर एससी-एसटी-ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज ये लोग . गिना रहे हैं कि कौन सी जाति के कितने अफसर हैं. जो आंकड़ें गिनाते हैं ना, उसका मूल यहां हैं. उस समय इन लोगों ने इसे रोक दिया था. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.

कब लिखी थी पंडित नेहरु ने ये चिट्ठी ?

27 जून 1961 को नेहरू द्वारा देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी गई थी. जिसका जिक्र PM मोदी ने राज्यसभा में किया. इस चिट्ठी में नेहरू ने पिछड़े समूहों को जाति के आधार पर नौकरियों में आरक्षण की पैरवी ना कर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर सशक्त करने पर जोर दिया था.

बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया

इसके बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से सामाजिक न्याय की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी को कभी भी पूर्ण आरक्षण नहीं दिया इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय पर ज्ञान नहीं देना चाहिए. जनरल कैटेगरी के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. इन्होंने कभी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. अब ये लोग सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनकी नेता के तौर पर कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.

राहुल लगातार उठाते है आरक्षण की बात

आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग करते रहते है. राहुल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोगों को पता चलना चाहिए है कि किसकी कितनी आबादी है. इसके आगे कहा कि 90 अफसरों में से सिर्फ 3 ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब रांची पहुंची तो एक रैली करते हुए वादा किया था कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना होगी. साथ ही हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने इस दौरान PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जाति आधारित जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो वो कहते हैं कि वो ओबीसी हैं.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

प्रचार के आखिरी दिन PM मोदी ने कांग्रेस को खूब सुनाया, OBC का सबसे बड़ा दुश्मन बताते कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं इससे पहले बुधवार को सागर और हरदा में पीएम मोदी की जनसभा और राजधानी भोपाल में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर को सागर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक ओर जनता का अभिवागन स्वीकार किया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर बरसे।

"सागर ने मन बना लिया-फिर एक बार मोदी सरकार"
प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा "कि पिछली बार आपने यहां से भाजपा को रिकॉर्ड वोटों से जिताया था। सागर ने फिर मन बना लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार। मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के तौर पर होती थी. आज वही मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।" इसके साथ ही पीएम ने लोगों को केन-बेतवा लिंक परियोजना का ऐतिहासिक काम शुरू होने की भी जानकारी दी.

कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन- पीएम
इसके बाद कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा "कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की सबसे बड़ी दुश्मन है। कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है। देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई।" 


By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिर योगी सरकार को दिखाया तेवर, बोले- पार्टी और संगठन ही जिताता है चुनाव

यूपी भाजपा में चल रही कलह सोमवार की सुबह एकजुटता में बदली-बदली दिखी। लेकिन कुछ घंटे बाद ओबीसी मोर्चा की बैठक में नजारा बदला दिखाई दिया। सीएम योगी के आने से पहले ही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बैठक से निकल गए। यही नहीं, हीं बैठक के दौरान केशव मौर्य ने ऐसी बातें कहीं जिनका मायने निकालने की कोशिश हो रही है।

सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते
सरकार से बड़ा संगठन बोलकर पार्टी में उथल पुथल मचाने वाले केशव मौर्य ने भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही चुनाव जीतती है। सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते जाते। 2014 और 2017 में यूपी में सरकार नहीं थी लेकिन भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती। इस बार सरकार थी तो थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वास में आ गए और बुरी तरह हार गए।
इससे पहले सोमवार की सुबह विधानमंडल दल की बैठक में अंतर्कलह खत्म होती नजर आई थी।

सुबह दिखी थी एकजुटता
सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नजर आए थे। इस दौरान केशव ने कहा कि यूपी में सब अच्‍छा है। सब ठीक चल रहा है। संगठन हमेशा बड़ा रहेगा। कार्यकर्ता भी बड़ा रहेगा। यहां से ओबीसी मोर्चा की बैठक में केशव प्रसाद समय से पहले पहुंच गए। जल्दी आने का कारण उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही जल्दी खत्म होना बताया। लेकिन सीएम योगी के आने का इंतजार उन्होंने नहीं किया और अपने बातें रखने के बाद योगी के आने से पहले से चले गए।

By Super Admin | July 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1