अब नोएडा मार्केट में दिखी गांधीगिरी की तस्वीर, चलाया गया थू-थू अभियान, लखनऊ तक हो रही चर्चा !

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को नो थू थू अभियान चलाया गया। ये अभियान सेक्टर 41 एवरग्रीन मार्केट और 50 सेंट्रल मार्केट में चलाया गया। जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए 'नो थू थू' अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के लोगों में गुटखा और पान मसाला थूकने से रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है, पान मसाला गुटखा आदि खाकर इधर-उधर थूकने के परिणामस्वरूप शहर भर में लाल धब्बे बन जाते हैं। इस अभियान के तहत, जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के व्यवहार को बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं।

अभियान के तहत लोगों को नाटक के माध्यम से किया जागरूक
अभियान के दौरान मार्केट में जगह-जगह पर थूके हुए गुटखे के लाल निशानों को साफ किया गया, दीवारों, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालय पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स को सर्फ एवं पानी के माध्यम से धोकर साफ किया गया। साथ ही अलग-अलग स्थान पर पड़े कूड़े को एकत्रित करके वैज्ञानिक रूप से निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा गया। वहीं सेक्टर 41 एवरग्रीन मार्केट के अंतर्गत नो थू थू अभियान की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की एक नई मिसाल पेश की
कार्यक्रम के अंतर्गत जन स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, आरके शर्मा, प्रबंधक अरुण कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर अरुण झा, जगपाल सिंह , मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज और अन्य गणमान्य नागरिक, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्था से 102 सदस्य एवं गाइड फॉर्चून समिति की टीम ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर क्षेत्र में साफ सफाई करके स्वच्छता की एक नई मिसाल पेश की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के साथ ही सभी व्यावसायिक स्थलों की समुचित सफाई कराना भी है।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1