नोट कर लें 43 दिन बाद इस टीम के साथ होगी टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज ?

टीम इंडिया हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटी है. जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले थे. इस दौरान भारतीय टीम को टी20 सीरीज जीतने में कामयाबी मिली. तो वहीं वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि टीम अपनी अगली सीरीज किससे, कब और कहां खेलने वाली है. फिलहाल तो टीम इंडिया ब्रेक पर है मगर जल्द ही टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी हो जाएगा.

टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ
श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ियों का 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. अब भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर को मैदान में नजर आएंगे. टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी, जो टेस्ट सीरीज हैऔर भारत में ही खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच भी होंगे. टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से 1 अक्टूबर और वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों से भी होगी भिड़ंत
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होगा. इन दो टीमों की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाएगी. इस दौरे पर उसे 4 टी20 मैच खेलने हैं. यह सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें डे नाउट टेस्ट के साथ कुल 5 टेस्ट मैच होंगे. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी जो अगले साल की शुरुआत तक खेली जाएगी. भारतीय टीम अगले साल अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है.

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1