गौतमबुद्ध नगर के चुनावी मैदान में अब सिर्फ 15 उम्मीदवार बचे, 19 का विकेट गिरा

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। गौतमबुद्ध नगर सीट से चुनाव के रेस में हिस्सा लेने के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इनमें से 19 उम्मीदवारों को अनफिट घोषित यानी पर्चा खारिज कर दिया है। जिससे अब मैदान में सिर्फ 15 उम्मीदवार ही बचे हैं। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की बात कही है।

कुछ प्रत्याशियों के सामने जांच किए गए नामांकन पत्र


गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट से नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसके बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। कई प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्हें बुलाकर उनके सामने जांच की गई। इस दौरान नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए।

यह प्रत्याशी मैदान में बचे

वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सोलंकी, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष के नामांकन सही पाए गए हैं।

दो उम्मीदवारों ने जानबूझकर पर्चा खारिज करने का लगाया आरोप


वहीं, नामांकन पत्र निरस्त होने से नाराज दो प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनकी पार्टी के प्रत्याशी यतेंद्र शर्मा का पर्चा जानबूझकर खारिज करने का आरोप लगाया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम का आरोप है, कि वह अपने साथ दस प्रस्तावकों को लेकर गए थे। लेकिन रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उनका पर्चा जानबूझकर निरस्त किया गया है।

By Super Admin | April 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1